जोस बटलर की मुंबई के खिलाफ एक और धुआंधार पारी, क्या इस बार तोड़ पाएंगे कोहली का यह विराट रिकॉर्ड

विराट ने  साल 2016 में 81 की औसत से 973 रन बनाए थे. उस सीजन में विराट कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक बनाए थे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अब बटलर के इस सीजन में 9 मैचों में 566 रन हो गए हैं.
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में एक बार फिर जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली. जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. औरेंज कैप होल्डर पहले ही इस सीजन में तीन शतक जमा चुके हैं इस मैच में भी बटलर ने 52 गेंदों में 62 रनों की  पारी खेली. अब बटलर के इस सीजन में  9 मैचों में 566 रन हो गए हैं. 

यह  पढ़ें- आखिर क्या है जडेजा के कप्तानी छोड़ने के पीछे की कहानी, CSK के CEO ने NDTV को बताया

अगर जोस बटलर इस सीजन में एक और शतक बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे विराट कोहली के एक सीजन में 4 शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कितनी खतरनाक बल्लेबाजी बटलर कर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका स्ट्राइक रेट 155 से उपर का है. इतने ही मैचों में उनके बाद दूसरे नंबर के खिलाड़ी केएल राहुल हैं जो 374 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- जीत दिलाने पर 'बाहुबली' बने Rahul Tewatia, देखकर हार्दिक की बीवी की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

बटलर की मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगर पिछली छह पारियों की बात करें तो स्कोर लाइन कुछ इस प्रकार हैं
मुंबई के खिलाफ पिछली छह पारियां
67(52)
100(68)
41(32)
70(44)
89(43)
94*(53)

इस सीजन में उनकी पारियां कुछ इस प्रकार की रही हैं
35(28)
100(68)
70*(47)
13(11)
54(24)
103(61)
116(65)
8(9)
67(52)

वैसे एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं. विराट ने  साल 2016 में 81 की औसत से 973 रन बनाए थे. उस सीजन में विराट कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक बनाए थे. जोस  बटलर इस सीजन में उनका ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं उसके लिए अभी उनको 407 रन और बनाने की जरुरत है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर Raid में करोड़ों की नगदी बरामद| Vigilance