Jos Buttler: एमएस धोनी, विराट कोहली या सौरव गांगुली नहीं, बल्कि इस भारतीय कप्तान के फैन हैं जोस बटलर

Jos Buttler Big Statement: जोस बटलर का कहना है रोहित शर्मा ने जिस तरह से देश की कप्तानी की है और जिस तरह से उन्होंने खेला है. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler

Jos Buttler Big Statement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर की पूरी दुनिया दीवानी है. ऐसे में अगर वह किसी क्रिकेटर को लेकर अपना विचार साझा करते हैं तो वह काफी बड़ी बात है. 34 वर्षीय बल्लेबाज से जब हाल ही में पूछा गया कि पिछले कुछ सालों में किस भारतीय क्रिकेटर ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया है? तो इस सवाल का जवाब उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ दिया. उन्होंने बिना ज्यादा समय गंवाए रोहित शर्मा का नाम लिया. बटलर ने कहा, 'रोहित शर्मा ने जिस तरह से देश (टीम इंडिया) की कप्तानी की है और जिस तरह से उन्होंने खेला है. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.'

टीम को दो खिताब दिला चुके हैं रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा का नाम टीम इंडिया के दिग्गज कप्तानों में शुमार हो चुका है. महेंद्र सिंह धोनी के बाद वह भारतीय टीम को आईसीसी का सर्वाधिक खिताब दिलाने वाले दूसरे कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में ब्लू टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप, जबकि इसी साल दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है. यही नहीं उनका आईपीएल में भी बतौर कप्तान जलवा रहा है. वह अपनी अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार खिताब दिला चुके हैं. मौजूदा समय में वह बतौर खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को कहा है अलविदा 

रोहित शर्मा की मौजूदा उम्र 38 साल है. दिग्गज खिलाड़ी के ऊपर बढ़ते उम्र का असर भी दिखने लगा है. यही वजह है कि दिन ब दिन मैदान में उनके बल्ले की धार भी कुंद पड़ती जा रही है. बढ़ती उम्र के बीच उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. उससे पहले टेस्ट प्रारूप से भी उन्होंने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. मौजूदा समय में वह केवल वनडे प्रारूप में सक्रीय हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया जवाब
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corona Update: COVID 19 फिर से पैर पसार रहा है क्या इससे घबराने की जरूरत है? | Muqabla
Topics mentioned in this article