एशेज में धमाल मचाने के लिए जोस बटलर भारत के इस खिलाड़ी से ले रहे हैं प्रेरणा

एशेज (The Ashes, 2021-22) की तैयारी कर रहे इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘पूरी तरह से निडर’ होकर खेलने के रवैये से प्रेरणा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जोस बटलर ने भारत के इस खिलाड़ी को माना कमाल का

एशेज (The Ashes, 2021-22) की तैयारी कर रहे इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘पूरी तरह से निडर' होकर खेलने के रवैये से प्रेरणा ले रहे हैं. सिडनी और ब्रिसबेन में अंतिम दो टेस्ट में 24 साल के पंत की दो शानदार पारियों की बदौलत चोटों से जूझ रहे भारत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज जीती थी.

29 साल बाद पाकिस्तान में होगा ICC टूर्नामेंट, रमीज राजा और शोएब अख्तर फूले नहीं समा रहे

बटलर ने ‘डेली टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘पिछली सर्दियों में जब वे (भारत) वहां जीते थे तो आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में मैंने एक खिलाड़ी को खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाया जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) था. वह रक्षात्मक और आक्रामक पहलुओं के बीच जिस तरह अपना खेल बदल सकता है वह मुझे पसंद है. पूरी तरह से निडर रवैया.''

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी विकेटकीपर जो अधिक सकारात्मक होना पसंद करता है, वह ऋषभ को देख सकता है- उसकी मानसिकता और अपने खेल की योजना को लेकर प्रतिबद्धता, फिर वह आक्रामक होकर खेल रहा हो या रक्षात्मक होकर.''आस्ट्रेलिया पर भारत की 2-1 की जीत के दौरान पंत ने पांच पारियों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए थे.

Advertisement

बटलर इंग्लैंड टीम के अन्य सदस्यों के साथ एशेज के लिए पहुंचे हैं. दो हफ्ते के नियमित पृथकवास के बाद वह ब्रिसबेन में आठ दिसंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बटलर ने कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान हालात से सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

Advertisement

युजवेंद्र चहल ने बताया उस स्पिनर का नाम जो है सबसे ज्यादा खतरनाक, उसकी कोई तुलना नहीं..

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 क्रिकेट खेला हूं लेकिन लाल गेंद से कोई क्रिकेट नहीं खेला. इसलिए महत्वपूर्ण है कि तैयारी के दौरान नेट्स पर और अभ्यास मैचों में परिस्थितियों को समझने का प्रयास करूं और तय करूं कि कौन से शॉट खेलने हैं, गेंद कितना सीम करेगी और हालात से सामंजस्य बैठाऊं. ''

Advertisement

VIDEO:टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav में यादव बनाम ठाकुर की जंग | Party Politics