'खासकर मीडिया में...', शुभमन गिल ने जिस इंग्लिश रिपोर्टर को किया था ट्रोल, आखिरकार उसने तोड़ी चुप्पी

English Reporter Joe Wilson Trolled By Shubman Gill In Press Conference Finally Reacts: प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल की तरफ से ट्रोल किए गए अंग्रेजी रिपोर्टर जो विल्सन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड दौरे के दूसरे टेस्ट में जीत के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक इंग्लिश पत्रकार जो विल्सन का जिक्र किया था.
  • जो विल्सन ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कहा कि शुभमन गिल हर सवाल का बुद्धिमत्ता से जवाब देते हैं और टीम का नेतृत्व अच्छे से कर रहे हैं.
  • विल्सन ने बताया कि पहले भारतीय टीम के खिलाफ जीत की उम्मीद कम होती थी, लेकिन अब टीम में जीत की मजबूत संभावना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

English Reporter Joe Wilson Trolled By Shubman Gill In Press Conference Finally Reacts: इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट मुकाबले में मिली जीत के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक इंग्लिश पत्रकार के बारे में खास चर्चा की थी. जिसने एजबेस्टन टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे. एजबेस्टन में पताका फहराने के बाद कैप्टन गिल ने मुस्कुराते हुए पूछा, 'मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को देख नहीं पा रहा हूं. वह कहां हैं? मैं उनसे मिलना चाहता था.'

भारतीय कप्तान के उस कटाक्ष पर इंग्लिश पत्रकार जिनका नाम जो विल्सन है, उनका जवाब अब सामने आया है. लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व जब रेवस्पोर्ट्ज की टीम ने उनसे पूछा कि क्या वह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपना सवाल बदलना चाहेंगे?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ऐसा मैं कुछ नहीं कहूंगा जिससे उन्हें प्रेरणा मिले. वह प्रत्येक सवाल का जवाब काफी बुद्धिमत्ता के साथ देते हैं. वह अपनी टीम का सभी विभागों में अच्छी तरह से अगुवाई कर रहे हैं, खासकर मीडिया में.'

Advertisement

विल्सन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'कप्तान (गिल) ने जो कहा वह बहुत समझदारी भरा था. अगर आप 1970 से 1980 के बीच देखें तो भारतीय टेस्ट टीम के बारे में एक बहुत ही अलग भावना थी. जब वे आते थे तो कभी जीत की उम्मीद नहीं करते थे. अब उनके पास जीत की उम्मीद है. शुभमन को कैसे आउट किया जाए, अब यह इंग्लैंड के कोचों के लिए सबसे बड़ा सवाल है.'

Advertisement

बता दें एजबेस्टन टेस्ट से पूर्व जो विल्सन ने टीम इंडिया के आंकड़ों और इतिहास को देखते हुए सवाल उठाया था. जिसपर गिल का कहना था कि वह आंकड़ों और इतिहास में विश्वास नहीं करते हैं.

Advertisement

गिल ने जवाब देते हुए कहा था मौजूदा भारतीय टीम अबतक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है. इस टीम में विपक्षी टीम को शिकस्त देने के साथ-साथ सीरीज को अपने नाम करने की क्षमता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैंने अफरीदी से झगड़ा किया...', वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान को क्यों मिली शिकस्त? शोएब अख्तर ने उगले सारे राज

Featured Video Of The Day
Bharat Bandh: विरोध मार्च में पप्पू यादव, कन्हैया के साथ हो गया ‘खेला’? NDTV Election Café
Topics mentioned in this article