NZ vs ENG: जो रूट के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास

Joe Root vs Sachin Tendulkar, रूट ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 36 शतक और 64 अर्धशतक ठोके हैं. रूट अब जब तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड (Jacques Kallis World record) तोड़ने का मौका होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fastest to 13000 runs in Tests

England vs New Zealand, 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने दोनों टेस्ट मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट के पास सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड और जैक कैलिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. बता दें कि जो रूट ने अबतक 151 टेस्ट मैच में 12886 रन बनाए हैं. रूट ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 36 शतक और 64 अर्धशतक ठोके हैं. रूट अब जब तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड (Jacques Kallis World record) तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, टेस्ट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम है. कैलिस ने टेस्ट में 13000 रन 159 मैच में पूरे किए थे.

वहीं, सचिन ने 13000 टेस्ट रन 163 मैच खेलकर पूरा करने का कमाल किया था. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 160 मैच में 13000 रन पूरे किए थे. (Joe Root vs Sachinn Tendulkar

वहीं, इस समय रूट ने अबतक 151 टेस्ट खेलकर 12886 रन बनाए हैं. वहीं, रूट 13000 रन पूरा करने से सिर्फ 115 रन पीछे हैं. अब अगर रूट अगले ही मैच में 115 रनों की पारी खेलने में सफल रहे तो टेस्ट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 162 मैच में 13000 टेस्ट रन पूरा करने में सफल रहीं थी. वहीं, सबसे कम समय में 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने अपने डेब्यू के बाद से 15 साल और 155 दिन के दौरान टेस्ट में 13000 रन पूरा कर लिए थे. 

Advertisement

इसके साथ-साथ रूट के पास पोंटिंग की बराबरी करने का मौका होगा. बता दें कि साल 2024 में रूट वने अबतक 16 टेस्ट मैच की 29 पारियों में 56.33 की औसत के साथ 1470 रन बनाए हैं. अब यदि 30 रन बनाते ही रूट 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन  जाएंगे जिनके नाम दो बार एक कैलेंडर ईयर में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस समय सिर्फ पोंटिंग ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार एक कैलेंडर ईयर में 1500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Dry Day List 2025: दिल्ली में 5 ड्राई डे घोषित! April-June के बीच कब-कब बंद रहेंगी Wine Shops?
Topics mentioned in this article