जो रूट ने 32 की उम्र में टेस्ट में 11,000 रन पूरा कर मचाई खलबली, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में

Joe Root Vs Sachin Tendulkar: रूट के पास अब सचिन के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. यदि रूट इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो अगले 4 साल में वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. बता दें कि रूट पिछले ढाई साल में ही 12 शतक टेस्ट में लगाने में सफल रहे हैं. हाल के समय में रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन मशीन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जो रूट ने मारी बाजी

Joe Root Vs Sachin Tendulkar: जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान 56  रन की पारी खेली, इस पारी के दौरान रूट ने अपने टेस्ट करियर में 11 हजार रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले रूट दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. रूट के द्वारा 11 हजार रन बनाने में सबसे खास बात ये है कि वो टेस्ट में 11000 रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं. रूट इस समय 32 साल 153 दिन में यह कारनामा करने में सफल रहे हैं. टेस्ट में 11 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक थे, जिन्होंने 31 साल 357 दिन की उम्र में 11 हजार रनों का आंकड़ा हासिल करने में कामयाबी पाई थी.

रूट के पास अब सचिन के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. यदि रूट इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो अगले 4 साल में वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. बता दें कि रूट पिछले ढाई साल में ही 12 शतक टेस्ट में लगाने में सफल रहे हैं. हाल के समय में रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन मशीन हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 11000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी:
31 साल 357 दिन - एलिस्टेयर कुक
32 साल 153 दिन - जो रूट
34 साल 95 दिन - सचिन तेंदुलकर

Advertisement

क्या अब तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड, करना होगा ऐसा
सचिन ने टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रूट को 4,918 रन और बनाने होंगे. इसलिए रूट को लगातर अपनी फिटनेस और फॉर्म को बरकरार रखना होगा, हालांकि रूट के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रूट को कम से कम 50 से 60 टेस्ट मैच और खेलने होंगे. अभी रूट ने 130 टेस्ट मैच खेले हैं. 

Advertisement

उम्र की तुलना में रूट ने मारी बाजी
बता दें कि रूट ने 32 साल की उम्र में टेस्ट में 11 हजार रन पूरे किए हैं. वहीं सचिन ने जब 11 हजार रन टेस्ट में पूरे किए थे तो उनकी उम्र 34 थी. सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था. जब सचिन ने 2013 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तो उनकी उम्र 40 साल थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Cabinet Expansion | Mahakumbh | Mahashivratri | Arvind Kejriwal | Donald Trump