- जो रूट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 40 पारियों में 54.7 की औसत से 2022 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.
- रूट की लॉर्ड्स में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 200 रन की है, जो उनके शानदार प्रदर्शन का प्रतीक है.
- इंग्लैंड के लिए रूट ने 155 टेस्ट मैचों में 283 पारियों में 50.63 की औसत से 13115 रन बनाए हैं.
Joe Root Stats Are Amazing At Lord's Cricket Ground: जो रूट मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उनके नाम से भली भांति परिचित हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. प्रतिष्ठित सीरीज के आगाज से पूर्व रूट के अनुभव को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं. मगर शुरूआती दो मुकाबलों में वह अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आए हैं. जिसको लेकर को भी चिंतित ही होंगे. सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लंदन स्थित ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. जहां उनका रिकॉर्ड शानदार है. यहां उनकी भी कोशिश रहेगी कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ें और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करें.
लॉर्ड्स में रूट का प्रदर्शन
खबर लिखे जाने तक 34 वर्षीय रूट ने लॉर्ड्स में कुल 40 परियों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 54.7 की औसत से 2022 रन निकले हैं. मजेदार बात तो यह है कि इस दौरान क्रिकेट प्रमियों को उनके बल्ले से सात शतक और सात अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 200 रनों की है.
जो रूट का टेस्ट करियर
बात करें जो रूट के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम के लिए 155 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 283 पारियों में 50.63 की औसत से 13115 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 36 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज है.
रूट के बल्ले से रेड बॉल क्रिकेट में अबतक 45 छक्के और 1408 चौके देखने को मिले हैं. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी 262 रनों की है.
बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने टेस्ट की 160 पारियों में 45.57 की औसत से 73 सफलता प्राप्त की है.