मोहम्मद सिराज की गेंद पर रूट ने दिखाया टी-20 अवतार, उल्टा होकर लगाया हैरत भरा शॉट, गेंदबाज देखता रह गया- Video

ENG vs IND इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोक दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जो रूट का अनोखा शॉट, गेंदबाज भी हैरान

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोक दिया. रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे. वैसे, इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर आउट हो गई और भारत पर 27 रन की अहम बढ़त हासिल करने में सफल रही. इंग्लैंड की पारी में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रूट का ही रहा. रूट ने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की और 321 गेंद का सामना करते हुए 180 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में रूट ने 18 चौके जमाए. अपनी बेहतरीन पारी के दौरान रूट ने कई ऐसे शॉट्स भी लगाए जिसने गेंदबाज और फैन्स को भी हैरान कर दिया. बता दें कि इस समय जब इंग्लैंड के 9 विकेट गिर गए थे तो रूट ने फिर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी. ऐसे में उन्होंने टी-20 क्रिकेट वाले शॉट भी अपनी पारी में लगाए. 

Eng vs Ind: मोहम्मद सिराज का खुलासा, इस कारण बल्लेबाज को आउट करने के बाद 'चुप रहने का' इशारा कर मनाते हैं जश्न

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रूट स्कूप शॉट (scoop shot) मारकर थर्ड मैन की ओर चौका बटोरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल मोहम्मद सिराज की गेंद पर रूट ने अजीब अंदाज में स्कूप शॉट मारा जो स्लिप फील्डरों के ऊपर से गेंद चौके के लिए चली गई, स्लिप में खड़े भारतीय फील्डर कुछ रिएक्ट भी नहीं कर पाए और गेंदबाज सिराज भी रूट के इस शॉट को देखकर दंग रह गए हैं. इस वीडियो (scoop shot Video Viral) को क्रिकेट फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. रूट टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रूट से पहले सिर्फ एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में यह कमाल कर रखा है, इतना ही नहीं रूट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. रूट सबसे कम उम्र में 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में तेंदुलकर को पछाड़ने में सफल हो गए हैं. रूट ने  30 साल 227 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तेंदुलकर ने 30 साल 253 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर में 9 हजार रन बनाने में सफल रहे थे.

Advertisement

लॉर्ड्स में दिखा हाई वोल्टेज़ ड्रामा, मैदान में मैच खेलने घुस आया खिलाड़ी के वेश में शख्स, देखें फिर क्या हुआ- Video

Advertisement

ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज बने

इतना ही नहीं रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. अभी तक दूसरा इंग्लैंड बल्लेबाज इस कमाल का आंकड़े को नहीं छू पाया था. अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट ने 1000 चौके भी टेस्ट में पूरे कर लिए हैं. टेस्ट में इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले रूट चौथे बल्लेबाज हैं. रूट से पहले ऐसा कारनामा एलिस्टर कुक, एलेक स्टुअर्ट और ग्राहम गूच ने किया है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Entertainment News: 24 साल बाद पर्दे पर साथ आएंगे Tabu और Akshay Kumar