Euro 2020 फाइनल के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेटरों ने ली चुटकी, कहा- 'चैंपियन तो England को होना था फिर ये कैसे..'

यूरो 2020 (Euro 2020) के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. यूरो फाइनल का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट से निकला.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Euro 2020 फाइनल के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेटरों ने ली चुटकी

यूरो 2020 (Euro 2020) के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. यूरो फाइनल का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट से निकला. पेनाल्टी शूट आउट में इटली ने इंग्लैंड को 3-2 से हराकर खिताब जीत लिया. इंग्लैंड को मिली हार के बाद कीवी खिलाड़ियों ने ट्वीट कर काफी मजे लिए हैं. कीवी टीम के खिलाड़ी जेम्स नीशम (James Neesham) ने व्यंग स्वरूप ट्वीट किया और लिखा, 'पेनाल्टी शूट आउट ही क्यों? सबसे ज्यादा पास देने वाली टीम को विजेता क्यों नहीं बनाया गया?'. नीशम के इस ट्वीट को लेकर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, कीवी टीम के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिश भी मजा लेने में पीछए नहीं रहे. स्कॉट स्टायरिश (Scott Styris) ने ट्वीट किया और लिखा, फाइनल का नतीजा मेरी समझ से परे है, मेरे हिसाब से इंग्लैंड के ज्यादा कॉर्नर थे इसलिए चैंपियन भी उसे ही होना चाहिए था.' बता दें कि कीवी खिलाड़ियों ने ऐसा करके इंग्लैंड और आईसीसी को भी ट्रोल किया है. 

शेफाली वर्मा ने मचाई खलबली, जिसने शून्य पर किया था बोल्ड उस इंग्लिश गेंदबाज को लगाए लगातार 5 चौके- Video

Advertisement

2019 विश्व कप के फाइनल (2019 World Cup) में जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम का फाइऩल मैच टाई रहा था तो सर्वाधिक चौके लगाने वाली टीम को फाइऩल का विजेता घोषित कर दिया गया था. जिसके कारण कीवी टीम विश्व कप का खिताब जीतते-जीतते रह गई थी. ऐसे में अब यूरो कप फाइनल में इंग्लैंड को पेनाल्टी शूट-आउट में मिली हार तो कीवी टीम के खिलाड़ियों ने उसी संदर्भ में मजाकिया ट्वीट करके इंग्लैंड को ट्रोल किया.

Advertisement

Sl vs Ind ODI: भारत की यह फाइनल XI श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी पहले वनडे में मैदान पर, नजर दौड़ा लें

Advertisement
Advertisement

बता दें कि यूरो कप के फाइनल में 90 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा था जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में इसका फैसला लिया गया. जिसमें इटली ने कमाल करते हुए 3 गोल किए और वहीं. इंग्लैंड की टीम केवल 2 गोल ही कर पाई, इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया, वहीं इंग्लैंड का सपना बड़े टूर्नामेंट को जीतने का धरा का धरा ही रह गया.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव मेें महिलाएं किस पार्टी के साथ? देखिए NDTV की Ground Report