जय शाह ने बताया कहां आयोजित होगा अगली बार IPL , बोले-मजेदार होगा अगला सीजन

जय शाह ने कहा कि अभी कुछ दिनों में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है और इसके बाद अगला सीजन और भी रोमांचक हो जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेन्नई सुपर किंग्स के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे जय शाह

इंडियन प्रीमियर लीग 2022  ( IPL 2022) के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'मुझे पता है कि आप चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में खेलते हुए देखना चाहते हैं और ऐसा जल्दी ही होने वाला है.' उन्होंने कहा, 'आईपीएल के 15वें सीजन का आयोजन भारत में होगा और दो नई टीमों के जुड़ने से यह पहले से और रोमांचक होगा. हमारे सामने मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में नए समीकरण देखना दिलचस्प होगा. 

अश्विन की गेंदबाजी पर वसीम जाफर का Meme वायरल - "मुझे घर बुलाकर ऐसा बर्गर खिलाया था"

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चेन्नई टीम के मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कि एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) एक ऐसी हस्ती है जो हर वक्त अपनी टीम के लिए खड़े रहे चाहे फिर वो कैसा भी टाइम क्यों न रहा हो. उन्होंने काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) का भी जिक्र किया कि उन्होंने भी टीम को बांध के रखा हुआ है.  आपको बता दें कि काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) चेन्नई की टीम के सीइओ हैं. 

युजवेंद्र चहल ने हर्षल के सामने कहा- " लौटा दो मैन ऑफ द मैच का अवार्ड और KL Rahul को दे दो "

Advertisement

जय शाह ने कहा कि अभी कुछ दिनों में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है और इसके बाद अगला सीजन और भी रोमांचक हो जाएगा. क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें हो सकता है इस आईपीएल के बाद बदल जाएं. अहमदाबाद और लखनउ शहरों पर बनी दो नई टीमें इस बार आईपीएल में दिखाई देंगी. धोनी भी अभी आईपीएल नहीं छोड़ने वाले. इस बात का इशारा वे कर चुके हैं कम से कम अगला सीजन तो वे जरूर खेलने वाले हैं. 

Advertisement

VIDEO: हाल ही में सामाजिक कार्यों के तहत सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . 

Featured Video Of The Day
Punjab के Amritsar से बड़ी खबर, बाइक सवार युवकों ने किए दो बम धमाके | BREAKING NEWS