इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ( IPL 2022) के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'मुझे पता है कि आप चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में खेलते हुए देखना चाहते हैं और ऐसा जल्दी ही होने वाला है.' उन्होंने कहा, 'आईपीएल के 15वें सीजन का आयोजन भारत में होगा और दो नई टीमों के जुड़ने से यह पहले से और रोमांचक होगा. हमारे सामने मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में नए समीकरण देखना दिलचस्प होगा.
अश्विन की गेंदबाजी पर वसीम जाफर का Meme वायरल - "मुझे घर बुलाकर ऐसा बर्गर खिलाया था"
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चेन्नई टीम के मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कि एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) एक ऐसी हस्ती है जो हर वक्त अपनी टीम के लिए खड़े रहे चाहे फिर वो कैसा भी टाइम क्यों न रहा हो. उन्होंने काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) का भी जिक्र किया कि उन्होंने भी टीम को बांध के रखा हुआ है. आपको बता दें कि काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) चेन्नई की टीम के सीइओ हैं.
युजवेंद्र चहल ने हर्षल के सामने कहा- " लौटा दो मैन ऑफ द मैच का अवार्ड और KL Rahul को दे दो "
जय शाह ने कहा कि अभी कुछ दिनों में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है और इसके बाद अगला सीजन और भी रोमांचक हो जाएगा. क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें हो सकता है इस आईपीएल के बाद बदल जाएं. अहमदाबाद और लखनउ शहरों पर बनी दो नई टीमें इस बार आईपीएल में दिखाई देंगी. धोनी भी अभी आईपीएल नहीं छोड़ने वाले. इस बात का इशारा वे कर चुके हैं कम से कम अगला सीजन तो वे जरूर खेलने वाले हैं.
VIDEO: हाल ही में सामाजिक कार्यों के तहत सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. .