जय शाह के चेयरमैन बनते ही झूम उठा सोशल मीडिया, गंभीर से लेकर कुंबले तक, दिग्गजों ने दी दिल जीत लेने वाली बधाई

Indian Cricketers Congratulated Jai Shah: जय शाह के चेयरमैन बनते ही देश के कई मौजूदा एवं पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jay Shah

Indian Cricketers Congratulated Jai Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी का अगला चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनके इस खास उपलब्धि से देशवासी काफी खुश हैं. जय शाह महज 35 साल की उम्र में इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले पहले शख्स बने हैं. बीसीसीआई सचिव के इस खास उपलब्धि से देश के मौजूदा एवं पूर्व क्रिकेटर भी खुश हैं. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं दी हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

गौतम गंभीर 

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जय शाह को चेयरमैन बनने की बधाई दी है. पूर्व क्रिकेटर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ''बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई! मैं जानता हूं आपकी देखरेख में विश्व क्रिकेट का जबरदस्त तरीके से विकास होगा!''

हार्दिक पंड्या 

''जय शाह भाई को आईसीसी का सबसे युवा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि क्रिकेट को आप और अधिक ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. आपकी दूरदृष्टि आईसीसी की मदद करेगी. जैसा कि आपकी देखरेख में बीसीसीआई का हुआ है.''

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया से बाहर चल अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने जय शाह को बधाई देते हुए लिखा है, ''आईसीसी अध्यक्ष के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई जय भाई.''

Advertisement

अनिल कुंबले 

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने लिखा है, ''जयशाह का आईसीसी अध्यक्ष के रूप में चुनाव वैश्विक क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है. भविष्य की यात्रा के लिए बधाई और शुभकामनाएं!''

Advertisement

बता दें जय शाह करीब 4 सालों बाद भारत की तरफ से आईसीसी के चेयरमैन पद पर काबिज हुए हैं. उनसे पहले भारत की तरफ से इस पद पर जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर कार्यरत हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- मिल गया दिल्ली को अपना मैच फिनिशर, कैरेबियन गेंदबाजों को जमकर धोया, खूब लगाए छक्के चौके

Featured Video Of The Day
Unnao Education Scandal: Teachers ने ले ली इतनी छुट्टियां कि बंद करना पड़ा School