''बस बहुत हो गया...'', आग बबूला हुए मियांदाद, इंजमाम और लतीफ, पाकिस्तान के दिग्गजों ने भारत पर निकाली भड़ास

Javed Miandad, Inzamam ul Haq and Rashid Latif Statement On ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा टीम इंडिया नहीं करने वाली है! जिसके बाद वहां के दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर अपनी भड़ास निकाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Javed Miandad

Javed Miandad, Inzamam ul Haq and Rashid Latif Statement On ICC Champions Trophy 2025: जैसे-जैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दिन नजदीक आ रहे हैं, तैसे-तैसे हर कोई ये जानने को बेहद बेताब है कि आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया, पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. हालांकि, सीमा पार पीसीबी क्या सोच रही है ये तो नहीं पता मगर बीसीसीआई ने अपना रुख लगभग पूरी तरह से साफ कर दिया है. कोई चमत्कार ही होगा जो आगामी दौरे के लिए ब्लू टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी.  पीसीबी के अधिकारी मोहसिन नकवी ने बीते रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि आईसीसी के मुताबिक भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा. जिसके बाद से पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है. वहां के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लगातार आईसीसी और बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं. 

पीटीआई ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के हवाले से बताया है, ''यह एक मजाक है कि ऐसा हो रहा है. अगर हम भारत के साथ बिल्कुल मैच नहीं खेलते हैं तो भी पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा, बल्कि लगातार आगे बढ़ता रहेगा. मैं देखना चाहता हूं कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होते हैं तो आईसीसी को अन्य प्रतियोगिताओं से पैसे कैसे मिलते हैं.''

जावेद मियांदाद ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी इस मुद्दे पर अपना विचार साझा किया है. इंजमाम का कहना है, ''वो क्रिकेट को इतने बड़े अवसर से दूर कर रहे हैं. पाकिस्तान में टीम इंडिया को कोई खतरा नहीं है. सच में उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमान नवाजी मिलेगी.''

Advertisement

इन दोनों दिग्गजों के अलावा पाकिस्तान के एक और पूर्व दिग्गज कप्तान राशिद लतीफ ने भी भारत के इस रुख की आलोचना की है. उनका कहना है, ''बस बहुत हो गया. जब दुनिया की अन्य टीमें पाकिस्तान में बिना किसी समस्या के खेल रही हैं ऐसे में भारत का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी उनके फैसले को अस्वीकार्य करना चाहिए.''

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए आज संभावित कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. हालंकि, मैचों के स्थानों की जानकारी साझा नहीं की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह का कप्तानी में कैसा है रिकॉर्ड? टेस्ट और टी20 में कर चुके हैं टीम की अगुवाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harvard University Controversy: हॉर्वर्ड की फ़ंडिंग क्यों रोकी? | Donald Trump | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article