सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Jatin Paranjpe Story: 'किस्मत; आपको दूसरा मौका भी देती है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर जतिन परांजपे के साथ भी हुआ था. दरअसल, जतिन परांजपे भारत के लिए केवल 4 वनडे मैच ही खेल पाए लेकिन इसके बाद भी उनकी किस्मत ने उनको दूसरा मौका दिया और आज यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' करोड़पति बन चुका है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jatin Paranjpe Story:

Jatin Paranjpe Story: 'किस्मत; आपको दूसरा मौका भी देती है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर जतिन परांजपे के साथ भी हुआ था. दरअसल, जतिन परांजपे भारत के लिए केवल 4 वनडे मैच ही खेल पाए लेकिन इसके बाद भी उनकी किस्मत ने उनको दूसरा मौका दिया और आज यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' करोड़पति बन चुका है. साल 1972 में जन्मे परांजपे महान बल्लेबाज तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) साथ खेलते हुए ही बड़े हुए. वास्तव में उन्होंने सचिन को पछाड़कर साल 1986-87 के लिए बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन का 'जूनियर क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.  जतिन का रणजी ट्रॉफी करियर 1991-92 सीज़न में शुरू हुआ. इसके बाद 6 साल बाद उन्होंने 1998 में भारत के लिए डेब्यू किया. 

धोनी नहीं बल्कि यह दिग्गज है टीम इंडिया का 'ओरिजिनल कैप्टन कूल', सुनील गावस्कर ने बताया

जतिन परांजपे को उनकी एक पारी के लिए याद किया जाता है. कनाडा में आयोजित सहारा कप में  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 23 रन की नाबाद पारी खेली थी  और भारत को जीत दिलाई थी. लेकिन इसके बाद फिर परांजपे  को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाया. 

Advertisement

एड़ी की चोट के कारण फिर कभी नहीं खेल पाए इंटरनेशनल क्रिकेट में 
एड़ी की चोट से परेशान रहने के बाद परांजपे  का करियर समय रहते भी समाप्त हो गया, जतिन ने अपना आखिरी वनडे मैच 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ टोरंटो वनडे में खेला था. अपने आखिरी वनडे मैच में वो केवल 1 रन ही बना सके थे. भारत के लिए जतिन टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं कर पाए. 

Advertisement

फर्स्ट क्लास क्रिकेट का करियर
जतिन परांजपे ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 62 मैच खेले और इस दौरान 3964 रन बनाने में सफलता हासिल की. फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 13 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज थे. लिस्ट में 44 मैच खेले और 1040 रन बनाने में सफल रहे. लिस्ट ए में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं. 

Advertisement

क्रिकेट से दूर होने के बाद बने बिजनेसमैन
क्रिकेटर के तौर पर समय रहते करियर खत्म होने के बाद जतिन ने बिजनेस की ओर रूख किया. यहां उन्हें शानदार सफलता मिली. कुछ सालों के बाद उनके द्वारा बनाए गए स्पोर्ट्स वन इंडिया को खूब सफलता मिली. उनके बिजनेस  में सबसे बड़ा टर्निंग फेस उस समय आया जब नाइकी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा और यूरोप भेज दिया. वहां से बिजनेस का दांव पेंच सीखने के बाद परांजपे ने साल 2017 में करोड़ों रुपये लगाकर 'KheloMore'की स्थापना की.

Advertisement

परांजपे की शादी बॉलीवुड स्टार सोनाली बेंद्रे की बहन गंधाली से हुई है
पूर्व क्रिकेटर परांजपे के मुंबई स्थित स्टार्टअप में  ड्रीम 11 और अश्विन दमेरा जैसे निवेशक हैं.  बता दें कि पूर्व क्रिकेटर परांजपे की शादी बॉलीवुड स्टार सोनाली बेंद्रे की बहन गंधाली से हुई है. बता दें कि जतिन 
बीसीसीआई चयनकर्ता के पद पर भी काम कर चुके हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Yogi Adityanath के एक भाषण ने कैसे बदल दिया दिल्ली चुनाव का Agenda?
Topics mentioned in this article