IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह आखिर क्यों नहीं खेलेंगे ओवल टेस्ट? वजह आई सामने

Jasprit Bumrah, India vs England: टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट मुकाबले में शिरकत नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा.
  • आगामी ओवल टेस्ट मैच 31 जुलाई से चार अगस्त 2025 के बीच आयोजित होगा.
  • अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jasprit Bumrah, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से चार अगस्त 2025 के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. आगामी मैच से पूर्व एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. क्रिकइन्फो के रिपोर्ट की माने तो अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में शिरकत नहीं करेंगे. जिसके पीछे चोट नहीं बल्कि दूसरी वजह है.

मेडिकल टीम की सलाह पर लिया गया फैसला

ओवल टेस्ट में बुमराह के न खेलने का निर्णय मेडिकल टीम की सलाह पर लिया गया है. मेडिकल टीम टीम के साथ हुई बातचीत के बाद बीसीसीआई ने बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा व उनके लंबे समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

दौरे से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने दिया था इशारा

इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को लेकर अपना इरादा साफ कर दिया था. बोर्ड अपने स्टार तेज गेंदबाज के करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहता है. यही वजह है कि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए पहले ही हिंट दे दिया गया था कि वह पांच मैचों की सीरीज में केवल तीन मैचों में ही शिरकत करते हुए नजर आ आएंगे.

आकाशदीप को मिल सकता है मौका!

आखिरी टेस्ट मुकाबले से पूर्व आकाशदीप और अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी मुकाबले में बुमराह की जगह आकाशदीप, जबकि चौथे टेस्ट में निष्प्रभावी रहने वाले अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- गजब! डीटी चंद्रशेखर ने एक पारी में लिए 10 विकेट, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amoeba Death Case: दिमाग को खाने वाला अदृश्य कीड़ा, नाक के रास्ते देता है मौत
Topics mentioned in this article