ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह के ट्वीट ने मचाई खलबली, फैन्स के मन में उठा यह सवाल

India Tour of England 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. भले ही पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हुआ लेकिन बुमराह की गेंदबाजी कमाल की रही.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बुमराह के ट्वीट ने मचाई खलबली

India Tour of England 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. भले ही पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हुआ लेकिन बुमराह की गेंदबाजी कमाल की रही. भारतीय तेज गेंदबाद ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पहले टेस्ट मैच के बाद बुमराह ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर की है जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल बुमराह ने तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है उसे लेकर फैन्स लगातार अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा.'स्टील डोंट नीड यू.' यानि अब भी आपकी कोई जरूत नहीं है.

42 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने पिच पर बल्लेबाजों को नचाया, 'द हंड्रेड' में ली हैट्रिक- देखें Video

बुमराह के इस ट्वीट के बाद लोग अपने-अपने विचार शेयर कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि तेज गेंदबाज ने ऐसा ट्वीट करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल न्यूुजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह का फॉर्म खराब रहा था और विकेट लेने में असफल रहे थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. ऐसे में बुमराह ने दो तस्वीर शेयर कर उन आलोचकों का जवाब दिया है. 

Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह के खराब परफॉर्मेंस को लेकर आलचकों ने उनपर निशाना साधा था और यहां तक कह दिया था कि अब उनका जमाना समाप्त हो गया है. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पहले ही टेस्ट में 9 विकेट निकालकर जता दिया है कि क्यों वो इस समय भी भारत और दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. 

Advertisement

BAN vs AUS: शाकिब अल हसन का तहलका, ऐसा परफॉर्मेंस कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरा किया अनोखा शतक

Advertisement

बुमराह ने अपने 21 टेस्ट मैच तक 91 विकेट ले लिए हैं. वो भारत की ओर से 21 टेस्ट मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.  भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 0-0 से बराबरी पर है. भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे के साथ इंग्लैंड आई है. ऐसे में अब क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations
Topics mentioned in this article