KKR को 'गुमराह' कर बुमराह ने लिए 5 विकेट, दहाड़ मारकर मनाया जश्न, आलोचकों को दिया करारा जवाब

MI vs KKR IPL 2022:  केकेआर के खिलाफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बुमराह ने केकेआर को किया गुमराह

MI vs KKR IPL 2022:  केकेआर के खिलाफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल करियर में पहली बार बुमराह ने 5 विकेट हॉल किए. केकेआर के बल्लेबाज बुमराह के कतिलाना गेंद के आगे बेबस नजर आए. तेज गेंदबाज का कहर पूरे मैच के दौरान जारी रहा, उन्होंने एक ही ओवर में आंद्रे रसेल और नितीश राणा को आउट किया. फिर 18वें ओवर में शैल्डन जैक्सन, पैट कमिंस औऱ नरेन को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इस ओवर में बुमराह हैट्रिक पर थे, लेकिन साउदी ने ओवर की आखिरी दो गेंद को संभालकर हैट्रिक होने नहीं दिया. 

MI vs KKR: पठान और हरभजन दोनों को भरोसा, यह बल्लेबाज अगले दस साल मुंबई के लिए खेलेगा

Advertisement

बता दें कि इस सीजन बुमराह का फॉर्म बेहद ही औसत रहा था. यहां तक कहा जा रहा था कि बुमराह के असफल रहने के कारण ही मुंबई इंडियंस इस सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. जसप्रीत बुमराह की खूब आलोचना हो रही थी लेकिन इस गेंदबाज ने धमाकेदार गेंदबाजी कर एक बार फिर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisement
Advertisement

केकेआर के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए. नरेन को आउट कर बुमराह ने अपने 5 विकेट पूरे किए, जैसे ही तेज गेंदबाज ने 5 विकेट लेने का कमाल किया, वैसे ही वो दहाड़ मारते हुए इसका जश्न मनाने लगे, मानों आलचकों को फटकार लगा रहे हैं. वहीं, दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी बीवी संजना की भी खुशी का ठिकाना न रहा और वो खड़ी होकर अपने पति बुमराह के लिए ताली बजाती हुए नजर आईं.

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने T20 में बनाया WORLD RECORD, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है

आईपीएल में MI के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा:

6/12 - अल्जारी जोसेफ बनाम SRH (2019)
5/10 - जसप्रीत बुमराह बनाम केकेआर (2022)*
5/13 - लसिथ मलिंगा बनाम डीसी (2011)

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नौ विकेट पर 165 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों ने 43 रन बनाए. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच जबकि कुमार कार्तिकेय सिंह ने दो विकेट चटकाए. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe