जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah record: जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दूसरे टेस्ट मचै में बुमराह का कहर देखने को मिला है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
IND vs ENG: बुमराह का धमाका

Jasprit Bumrah record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही बेन स्टोक्स को बोल्ड किया, वैसे ही अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए. अपने 34वें टेस्ट में बुमराह ने 150 विकेट लेने का कमाल किया . ऐसा कर बुमराह ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. बुमराह भारत की ओऱ से टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारत के संयुंक्त रूप से गेंदबाज हैं. भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम हैं. अश्विन ने 29 टेस्ट में, जडेजा ने 32 टेस्ट में, प्रसन्ना ने 34 टेस्ट में और कुंबले ने भी 34वें टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए थेयानी बुमराह ने कुंबले और प्रसन्ना की टेस्ट क्रिकेट में बराबरी कर ली है. (Jasprit Bumrah becomes fastest Indian pacer to 150 Test wickets)

Advertisement

तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

बता दें कि बुमराह ने टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन, हरभजन सिंह और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक  के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सकलैन मुश्ताक  ने अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट 35वें मैच में हासिल किए थे. वहीं, मुरलीधरन ने 150 टेस्ट विकेट 36वें टेस्ट में पूरे कर लिए थे. इसके अलावा हरभजन सिंह ने टेस्ट में 150 विकेट 35वें टेस्ट के दौरान पूरे किए थे. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, बुमराह ने अपने 150 टेस्ट विकेट 34वें टेस्ट में पूरा करने में सफलता हासिल कर ली है. बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 5 विकेट हॉल भी किए. अपने टेस्ट करियर में बुमराह का यह  10वां 5 विकेट हॉल है. 

Advertisement

वहीं, अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के 150 विकेट भी 34वें टेस्ट में पूरे किए थे. ऑस्ट्रेलिया के मैक्ग्रा और मिचेल जॉनसन ने भी अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट 34वें टेस्ट के दौरान पूरा करने में सफलता हासिल की थी. वैसे, टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड   इंग्लैंड के सिडनी फ्रांसिस बार्न्स के नाम हैं. बार्न्स ने टेस्ट में 150 विकेट केवल 24 मैच में पूरा कर लिए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के वकार यूनुस ने 150 टेस्ट विकेट 27 टेस्ट में पूरा करने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो बुमराह ने 6 विकेट लिए. बुमराह ने टेस्ट में 10वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. इंग्लैंड की पारी 253 रन पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai-Nagpur समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों ने गंवाई जान
Topics mentioned in this article