IND vs AUS, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया मोहम्मद शमी का करिश्माई रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Broke Mohammed Shami Record: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा

Jasprit Bumrah Broke Mohammed Shami Record: जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा है. शमी ने ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करते हुए 35 पारियों में 30.03 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक जसप्रीत के नाम 29 पारियों में 20.73 की औसत से 60 विकेट हो गए हैं. 

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज है. जिन्होंने 62 पारियों में 23.13 की औसत से सर्वाधिक 108 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद दूसरे पायदान पर मौजूदा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काबिज हैं. अश्विन को 46 पारियों में 38.07 की औसत से 71 सफलता हाथ लगी है. 

तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. कुंबले ने ब्लू टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में शिरकत करते हुए 30 पारियों में 38.55 की औसत से 61 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी काबिज हैं.

Advertisement

इन पांचों दिग्गजों के बाद छठवें स्थान पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज तर्रार गेंदबाज उमेश यादव काबिज हैं. उमेश ने ऑस्ट्रेलिया में शिरकत हुए 37 पारियों में 39.93 की औसत से सफलता हासिल किए. 

Advertisement

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

108 विकेट - कपिल देव - 62 पारी 
71 विकेट - रविचंद्रन अश्विन - 46 पारी 
61 विकेट - अनिल कुंबले - 30 पारी 
60 विकेट - जसप्रीत बुमराह - 29 पारी 
59 विकेट - मोहम्मद शमी - 35 पारी 
59 विकेट - उमेश यादव - 37 पारी 

Advertisement

यह भी पढ़ें- RCB ने जिसे किया रिटेन, अब वो बनना चाहता है कप्तान, क्या फ्रेंचाइजी उठाएगी बड़ा कदम?

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाक के 50% मस्जिदों में आतंक की ट्यूशन | X-RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article