जसप्रीत बुमराह ने दिखाया 'त‍िल‍िस्मी यॉर्कर', उड़े ओली पोप के होश, गेंद देखते-देखते हो गए बोल्ड, Video

Jasprit Bumrah Magical Yorker बुमराह की खतरनाक गेंद पर ओली पोप बोल्ड हुए. इस खतरनाक गेंद का वीडियो देख आपके भी होश उ़ड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जसप्रीत बुमराह ने दिखाया 'त‍िल‍िस्मी यॉर्कर'

Jasprit Bumrah Magical Yorkers: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Magical Yorkers) ने गजब की गेंदबाजी करते हुए ओली पोप को अपनी खतरनाक 'यॉर्कर' पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. ओली पोप 23 रन बनाकर आउट हुए. दरअसल, बुमराह के इस यॉर्कर ने क्रिकेट पंडितों का भी दिल जीत लिया है. हाल के समय में बुमराह से इस तरह का खतरनाक यॉर्कर देखने को नहीं मिला था. लेकिन इस बार ओली पोप के खिलाफ बुमराह ने कमाल की यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसपर बैटर के होश उड़ गए. बैटर ओली-पोप गेंद को रोकने की कोशिश में इंतजार करते रहे लेकिन आखिर में गेंद उनके पैरों से होते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी. बुमराह के इस खतरनाक यॉर्कर का बल्लेबाज पोप के पास कोई जवाब नहीं था. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 'त‍िल‍िस्मी यॉर्कर पर बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज पोप काफी निराश दिखे और वापस पवेलियन जाते समय उनके चेहरे पर निराशा के भाव साफ झलक रहे थे. 

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें जायसवाल ने शानदार 209 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट में पहला दोहरा शतक है. अपने टेस्ट करियर के 10वीं पारी में ही जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.  

Advertisement

यशस्वी जायसवाल  दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने, अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल के जायसवाल ने 290 गेंद की पारी में 19 चौके और सात छक्के की मदद से 209 रन बनाये,  वह दिग्गज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election: Akhilesh Yadav का दावा, Survey जो कहता है वैसा नहीं होता है