IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, आया ये बड़ा अपडेट

Update on Jasprit Bumrah, बुमराह के चोट  की गंभीरता पर ही निर्भर करेगा कि भारतीय दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. बता दें कि  बुमराह ने  बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 150 से अधिक ओवर की गेंदबाजी की

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah injury update

Jasprit Bumrah, IND vs ENG:  पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज के अधिकांश मैचों में आराम दिया जा सकता है। उनका ध्यान 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर रहेगा. हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से मिली हार में 32 विकेट लेने वाले बुमराह पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज की अंतिम पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. 

बुमराह ने सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की. यह चोट सीरीज में उनके अत्यधिक कार्यभार से सीधे जुड़ी है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि नया टेस्ट कप्तान आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हो, जहां भारत के लिए उनकी मौजूदगी महत्वपूर्ण है.

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है.भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा.

 अगर बुमराह की चोट ग्रेड 1 श्रेणी में है, तो खेल में वापसी (RTP) से पहले कम से कम दो से तीन सप्ताह का समय लग सकता है. वहीं, ग्रेड 2 की चोट के मामले में, ठीक होने में छह सप्ताह लग सकते हैं, जबकि ग्रेड 3, जो सबसे गंभीर स्थिति होती है. यदि  बुमराह गंभीर चोटिल होते हैं तो उन्हें कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है.

बुमराह को मिल सकता है आराम

ऐसे में अब बुमराह के चोट  की गंभीरता पर ही निर्भर करेगा कि भारतीय दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. बता दें कि  बुमराह ने  बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 150 से अधिक ओवर की गेंदबाजी की. चोट का सीधा संबंध सीरीज में उनके अत्यधिक कार्यभार से है, और बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि भारतीय गेदंबाज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार पूरी तरह से फिट हो. (Jasprit Bumrah is likely to be rested vs England)

भारत vs इंग्लैंड  सीरीज (England tour of India, 2025)

बता दें कि इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर 5 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. 

Featured Video Of The Day
UP Elections: Milkipur Assembly Election, CM Yogi और Akhilesh Yadav दोनों के लिए नाक की लड़ाई है
Topics mentioned in this article