IND vs AUS, 5th T20I: अभिषेक, बुमराह, तिलक समेत ये 5 धुरंधर आज रचेंगे इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा नाम

India vs Australia, 5th T20I: 5वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी चलते हैं तो खाल उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विकेट का जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IND vs AUS के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा
  • बुमराह आज के मैच में एक विकेट और लेकर T20I में भारत के लिए सौ विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं
  • अभिषेक को 47 या कम गेंदों में 11 रन बनाकर T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (8 नवंबर 2025) ब्रिस्बेन स्थित गाबा में खेला जाएगा. भारतीय टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले को भी जीतकर प्रतिष्ठित सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाए. वहीं विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया इस मंशा के साथ मैदान में उतरेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 के साथ बराबरी पर समाप्त करे. इस रोमांचक मुकाबले के दौरान कई खिलाड़ियों के पास कुछ खास उपलब्धियां हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा. जिनके नास कुछ इस प्रकार हैं.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 77 पारियों में 18.11 की औसत से 99 सफलता प्राप्त हुई है. आज के मुकाबले में अगर वो 1 विकेट और चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

अभिषेक शर्मा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज टिम डेविड के नाम दर्ज है. जिन्होंने 569 गेंदों में खास आंकड़े को छूआ है. खबर लिखे जाने तक अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम की तरफ से 521 गेंदों का सामना करते हुए 989 रन बनाए हैं. अगर आज वह 47 या 47 से कम गेंदों में 11 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

तिलक वर्मा

भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने देश के लिए 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 33 पारियों में 47.42 की औसत से 996 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में उनके बल्ले से 4 रन और निकलते हैं तो वह भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

ग्लेन मैक्सवेल

कंगारू दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक 148 छक्के लगाए हैं. आज के मुकाबले में उनके बल्ले से 2 छक्के और निकलते हैं तो पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन (149) को पीछे छोड़ देंगे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के 6वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की तरफ से खबर लिखे जाने तक 49 मैच की 47 पारियों में 88 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में उन्हें 3 सफलता हासिल होती है तो वह भुवनेश्वर कुमार (90) को पछाड़ते हुए भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एक समय विराट से होती थी बाबर की तुलना, आज आजम सालाना कमाई में स्मृति मंधाना से भी मीलों पीछे, जानें दोनों के बीच का अंतर

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: बुर्का पर भिड़े गिरिराज और अबू आजमी | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article