जेम्स एंडरसन ने बल्ले से मचाई खलबली, चतुराई दिखाकर लगाया रिवर्स स्वीप और कूट डाला चौका, गेंदबाज के उड़े होश- Video

England vs New Zealand, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज 650 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson reverse scoop) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी से भी एक ऐसा कमाल किया जिसकी चर्चा हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एंडरसन ने बल्ले से मचाई खलबली

England vs New Zealand, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज 650 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson reverse scoop) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी से भी एक ऐसा कमाल किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी 539 रनों पर खत्म हुई. इंग्लैंड की ओर से जहां ओली पोप ने 145 और जो रूट ने 176 रन की पारी खेली तो वहीं, बेन फोक्स ने 56 रन बनाए. इन बल्लेबाजों की पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम 539 रन बना पाने में सफल रही. इंग्लैंड की पारी के दौरान जब एंडरसन बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने 2 चौके लगाए. स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स एंडरसन की बल्लेबाजी कौशल को देखकर हैरान रह गए. 

स्टोक्स और पोप ने मिलकर किया हैरतअंगेज कमाल, बल्लेबाज को ऐसे कराया रन आउट, देखकर यकीन करना हुआ मुश्किल- Video

दरअसल जो रूट ने अपनी पारी के दौरान एक रिवर्स शॉट (Joe Root plays ' reverse scoop) खेलकर छक्का जमाया था. ऐसे में उसी शॉट को देखकर एंडरसन ने भी अपनी छोटी पारी के दौरान रिवर्स शॉट खेला और चौका बटोर लिया. 

Advertisement

'स्विंग के जादूगर' ने बल्लेबाज को किया कंफ्यूज, बैटर ने हवा में बल्ला उठाकर दिखाई होशियारी, हो गया बोल्ड- Video

Advertisement

यह घटना माइकल ब्रेसवेल की ओवर में घटित हुई. हुआ ये कि स्पिनर ब्रेसवेल ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद रखी, जिसे भांपकर एंडरसन ने हिम्मत दिखाई और रिवर्स शॉट खेलते हुए चौका बटोर लिया. एंडरसन ने जैसे ही यह शॉट खेला दर्शक दीर्घा में मौजूद फैन्स ताली बजाने लग गए, वहीं, अनुभवी गेंदबाज द्वारा ऐसा शॉट देखकर विरोधी टीम के टिम साउदी और ब्रेसवेल आपस में बात करते हैं और मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं. एंडरसन के इस शॉट ने महफिल लूट ली. 

Advertisement
Advertisement

IND vs SA 3rd T20I: सोशल मीडिया की आंख में कांटा बने ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी को चुनने की मांग

वैसे, जब कीवी टीम की दूसरी पारी शुरू हुई तो पहले ही ओवर में एंडरसन ने टॉम लैथम को बोल्ड कर अपने टेस्ट करियर में 650 विकेट पूरे कर लिए. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Uttam Nagar Seat पर लौटेंगे Kejriwal या होगा कमल का कमाल? जनता ने कर दिया साफ!
Topics mentioned in this article