Jake Fraser McGurk Is Ready For IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के आगाज से एक दिन पूर्व जेक फ्रेजर मैकगर्क का मैदान में तूफान देखने को मिला है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले गए अभ्यास में मैच में उन्होंने महज 39 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 110 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को नौ चौके और 10 बेहतरीन छक्के देखने को मिले. मैच के दौरान उन्होंने केवल छक्के और चौकों की मदद से 96 रन बनाए.
नौ करोड़ की धनराशि में दिल्ली ने मैकगर्क को है खरीदा
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. मगर नीलामी के दौरान 22 वर्षीय बल्लेबाज को अपने बेड़े से जाने भी नहीं दिया. यहां उन्होंने जेक फ्रेजर मैकगर्क के ऊपर नौ करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपने बेड़े में दोबारा शामिल किया.
जेक फ्रेजर मैकगर्क का आईपीएल करियर
बात करें जेक फ्रेजर मैकगर्क के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल नौ मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ पारियों में 36.67 की औसत से 330 रन निकले हैं. आईपीएल में मैकगर्क का स्ट्राइक रेट 234.05 का है. यहां उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को अबतक कुल 32 चौके और 28 छक्के देखने को मिले हैं.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वाड
अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय और माधव तिवारी.
यह भी पढ़ें- 'नहीं सीखा है...', खिसियाए वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी पर बोला हमला, बताया उन्हें किस चीज का नहीं है ज्ञान