Jaisball: एक बार फिर से सोशल मीडिया पर गूंज उठा 'जैसबॉल', फैंस ने पारी को दिए नए-नए नाम

Yashasvi Jaiswal: अभी जायसवाल का एक तरह से करियर का आगाज ही हुआ है, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Yashasvi Jaiswal: करियर की शुरुआत से ही जायसवाल को नए-नए नाम मिलने शुरू हो गए हैं
नई दिल्ली:

Yashsvi Jaiswal: अभी तो शुरुआत भर है करियर की, लेकिन हाल यह है कि यशस्वी का यश दिन दर दिन फैलता जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हैदराबाद में इस लेफ्टी ने शानदार अस्सी रह बनाए, तो उन्हें जैसबॉल (Jaisball) शब्द मिला. जाहिर है कि जब विशाखापट्टनम में बैटिंग इतनी प्रचंड हो, तो उस शब्द का खोली से बाहर निकलना ही निकलना था. और अब #Jaisball सोशल मीडिया पर जमकर गूंज रहा है. फैंस अलग-अलग वीडियो में जैसबॉल, जैसबॉल चिल्ला रहे हैं, तो यह शब्द कहीं तीव्र गति से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 2nd Test: 'यही मैं करना चाहता था', जायसवाल ने किया दूसरे दिन की रणनीति का खुलासा

'अजिंक्य पाटीदार या रजत रहाणे', कुछ ऐसे फैंस ने स्वागत किया युवा बल्लेबाज के टेस्ट आगाज का

शब्द निकला है, तो बहुत दूर तलक जाएगा

अभी तो शुरुआत भर है

अलग-अलग शब्द सुनिए पारी को लेकर

Advertisement

बैजबॉल के भीतर भी सिरहन पैदा हो गई है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun Hit and Run: 4 की मौत, 22 साल का आरोपी पकड़ा गया! | Breaking News | NDTV India