ओवर्टन इंग्लैंड टीम में लौटे, पर अश्विन ने लगा दिया यह बड़ा आरोप, खोल दी दुनिया के सामने पोल

Ashwin warns team India: पांचवें टेस्ट से पहले अश्विन ने एक तरह से टीम इंडिया को चेता दिया है कि इंग्लैंड टीम में शामिल ओवर्टन क्या खेला कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India 2025: अश्विन ने जैमी ओवर्टन को लेकर बड़ी बात कही है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए पेसर-ऑलराउंडर जैमी ओवर्टन को अपनी टीम में शामिल किया है
  • ओवर्टन ने पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था
  • अश्विन ने बताया कि ओवर्टन काउंटी मैच में स्पाइक्स वाले जूते पहनकर पिच में रफ बनाने का प्रयास करते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ashwin big revelation on jamie overton: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के मंगलवार को लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम पहुंचते ही पिच देखने को लेकर क्यूरेटर से भले ही तीखी बहस हो गई हो, लेकिन एक दिन पहले ही मेजबानों का आखिरी टेस्ट के लिए पेसर-ऑलराउंडर जैमी ओवर्टन (Jamie Overton) को शामिल करना यह बताने और समझाने के लिए बहुत हद तक काफी है कि मेजबान आखिरी टेस्ट (Eng vs Id 5th Test) में भारतीय बल्लेबाजों के सामने कैसी पिच परोसने जा रहे हैं. सर्रे काउंटी के लिए खेलने वाले जैमी पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले ओवर्टन ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर में अभी तक खेले इकलौते टेस्ट में 2 विकेट लेने साथ ही 97 रन भी बनाए थे. बहरहाल, अब जब ओवर्टन टीम में आए,तो पिछले महीने अश्विन का वह आरोप भी फैंस के ज़हन में कौंध गया, जिसका खुलासा भारतीय दिग्गज स्पिनर ने किया था. 

पिछले महीने किया था अश्विन ने खुलासा

रविचंद्रन अश्विन ने पिछले महीने इस बात का खुलासा किया था कि ओवर्टन ने एक काउंटी मैच के दौरान 15 स्पाइक्स (तले के नीचे कील नुमा) वाले जूते पहने हुए थे. और इनमें से एक की लंबाई लगभग तर्जनी उंगली जितनी ही थी. पूर्व स्पिनर ने बताया था कि इतनी लंबी स्पाइक वाले जूते पहनने का मकसद  स्पिनरों की मदद के लिए पिच में रफ बनाना था. 

'भारत में ऐसे जूतों का प्रचलन नहीं'

पूर्व स्पिनर ने कहा, 'मेरे काउंटी क्रिकेट दिनों के दौरान मुझे याद है कि मैं जैमी के जूतों के स्पाइक चेक कर रहा था. उनके एक जूते में 15 स्पाइक थे. और इनमें से एक की लंबाई तर्जनी उंगली जैसी थी. और जब मैंने उनसे इसकी वजह पूछी, तो ओवर्टन ने बताया कि इन जूतों का इस्तेमाल दूसरी पारी के दौरान पिच में रफ बनाने के लिए किया जाता है, जिससे स्पिनरों को मदद मिल सके. हमारे देश में ऐसे जूतों को प्रचलन ही नहीं है'

Advertisement

आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, जैक क्राले, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टांग्वे, क्रिस वोक्स

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
America का 25% Tariff और Penality: AAP सांसद Ashok Mitaal का तीखा जवाब, ‘भारत को ब्लैकमेल नहीं कर..'