"जडेजा की तुलना युवराज से करना गलत..", विश्व कप के लिए टीम चयन से पहले मांजरेकर ने ऐसा कहकर मचाई खलबली

Ravindra Jadeja vs Sanjay Manjrekar: मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "यह लगभग तय है कि वह विश्व कप के सभी मैच खेलेंगे. भारत उसके बिना कुछ नहीं कर सकता. अक्षर पटेल रिजर्व में होंगे लेकिन जडेजा पहली पसंद स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे. "

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sanjay Manjrekar on Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja vs Sanjay Manjrekar: एशिया कप में (Asia Cup) नेपाल के खिलाफ मैच में भारत को शानदार 10 विकेट से जीत मिली, हालांकि बारिश से बाधित मैत में भारत को 23 ओवर में 143 रन बनाने थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम को 10 विकेट के जीत दिला दी. रोहित 59 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों खिलाड़ियों ने जमकर बल्लेबाजी की और नेपाल के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंच गई है. बता दें कि एक ओर जहां रोहित और शुभमन ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से भी कमाल किया. जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए.  जडेजा के परफॉर्मेंस को देखक संजय मांजरेकर ने उनको लेकर कहा कि, जडेजा के बिना भारत विश्व कप नहीं जीत सकता है लेकिन उनकी तुलना युवराज सिंह (Ravindra Jadeja vs Yuvraj Singh) से नहीं हो सकती है. 

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "यह लगभग तय है कि वह विश्व कप के सभी मैच खेलेंगे. भारत उसके बिना कुछ नहीं कर सकता. अक्षर पटेल रिजर्व में होंगे लेकिन जडेजा पहली पसंद स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे. "

यह भी पढ़ें:

जाफर ने चनी World Cup 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम, इस सुपरस्टार को बाहर रखना बहुत हैरानी भरा

Asia Cup Super 4: इस दिन फिर होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, तारीख का हुआ ऐलान

इसके साथ-साथ कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, " लेकिन 2011 में हमारे पास बैटिंग ऑलराउंडर युवराज सिंह थे..उनकी बल्लेबाजी की तुलना जड़ेजा से करना उचित नहीं है. इसलिए मैं उन्हें एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं जो नंबर 7 या नंबर 8 पर विरोधी टीम के लिए खतरा हो सकते हैं. पिछले कुछ सालों में उनका सफेद गेंद का करियर पूरी तरह से बदल गया है."

बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. वहीं, विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 5 सितंबर को होने वाला है. वहीं, विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वैसे, विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Air Pollution In Delhi: Diwali के बाद कैसा है Delhi-Mumbai का AQI? कितनी ग्रीन रही दिल्ली की दिवाली?