भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत ही मुश्किल, हसी ने ऑस्ट्रेलिया लौटते ही कहा

हसी (Michael Hussey) ने कहा ,‘‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी. शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिये टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे.’ यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
माइकल हसी ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं
सिडनी:

अब जबकि साल के आखिर में खेला जाने वाले टी0 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, खिलाड़ी भी इसके बारे में अपने विचार रखने को लेकर मुखर हो रहे हैं. पिछले दिनों आईपीएल (IPL 2021) बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी. कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया था. 

धोनी की झलक देखकर गदगद हुए फैन्स, साक्षी ने शेयर किया खास Video

हसी ने सिडनी लौटने के बाद ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा,‘ भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा.' उन्होंने कहा, ‘हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी. मेजबान शहर अधिक होंगे. जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ़ जाएगा.'

राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे में भारत के कोच, सूत्रों ने की पुष्टि

हसी ने कहा ,‘‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी. शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिये टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे.' यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा.

Advertisement

बीसीसीआई ने किया महिला टीम के वार्षिक अनुबंध का ऐलान, 17 साल की शैफाली पाएंगी अब ज्यादा रकम

भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे लेकिन उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा. उन्होंने कहा, ‘उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा लेकिन ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है. मेरे शुरूआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा और मैं ठीक हो जाऊंगा लेकिन मैं फिर पॉजिटिव आ गया.' उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे यकीन हो गया था कि मुझे कोरोना है. इसके अलावा मैं गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ ही बैठता था. उसके होने के बाद पूरी संभावना थी कि मुझे होना ही था.'

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand: साथी पुलिस कांस्टेबल पर महिला दरोगा ने लगाया रेप, लैकमेलिंग, पैसे लेने का आरोप