"ऐसा करना उनके साथ बिल्कुल भी ठीक नहीं", अजय जडेजा ने गौतम गंभीर को लेकर कह दी बड़ी बात

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के मार्ग-दर्शन में हाल ही में पर्थ में पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लेकर एक बड़े वर्ग के सवाल खत्म नहीं हो रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautar Gambhir: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा वर्ग अलग ही मांग कर रहा है
नई दिल्ली:

Ajay Jadeja makes big statment on Gambhir:  भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कम लेकिन सटीक बोलने वाले अजय जडेजा ने कहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के प्रदर्शन की समीक्षा करना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि इस रोल में आए हुए उन्हें छह महीने का ही समय हुआ है. गौतम को पहले रेड-बॉल फॉर्मेट में कोचिंग का अनुभव नहीं है. ऐसे में पिछले दिनों जब न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से धोया, तो इसके बाद एक बड़े वर्ग ने गंभीर के प्रदर्शन की समीक्षा की मांग शुरू कर दी थी.हालांकि, तस्वीर थोड़ा बदली है और भारत ने गंभीर के ही मार्गदर्शन में पर्थ टेस्ट में मेजबानों को पहले टेस्ट में 295 रनों से करारी मात दी. लेकिन इसके बावजूद खेल के तीनों फॉर्मेटों में गंभीर के काम-काज की समीक्षा को लेकर सवाल बराबर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: "देश के लिए गोली खा रहे..." गौतम गंभीर के साथ बातचीत पर नितीश रेड्डी का बड़ा खुलासा

इसी मामले पर अजय जडेजा ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसा करना गंभीर के साथ अन्याय हो. अगर आप कोचिंग की भूमिका की समीक्षा शुरू कर देंगे, या जिस किसी भी नजरिए से इसे देखा जा रहा है, तो लोगों का मूल्यांकन करने के लिए यह बहुत ही कम समय है." उन्होंने कहा, " अगर आपको यह भरोसा नहीं है कि वह अच्छे है, तो ऐसे में तो एक या दो प्रदर्शन किसी को भी आश्वस्त कर देगी. मुझे नहीं लगता कि यह उनकी समीक्षा करने का समय है.यह वह समय है, जब हमें गंभीर की भूमिका का लुत्फ उठाना चाहिए"

Advertisement

 वैसे गौतम को लेकर हाल ही में भारतीय टीम के प्रदर्शन को ही लेकर नहीं थे, बल्कि समय-समय पर खिलाड़ियों और एक्सपर्टों को लेकर दिए गए उनके बयान भी सवालों के घेरे में हैं. इस पर जडेजा का मानना है कि ऐसा नजरिया गौतम के प्रति कुछ ज्यादा ही सख्त है. 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "यहां कई ऐसे दौर हैं, जो आएंगे. ऐसे में कभी-कभी आप हारते हैं, तो कभी जीतते हैं. इसलिए मैं इस दिशा में नहीं जाऊंगा और छह महीनों में मूल्यांकन करना पसंद करूंगा". जड्डू ने कहा,"आप जानते हैं कि आपसे क्या पूछा जा रहा है और आपको क्या जबाव मिल रहा था. गंभीर बहुत ही स्पष्टवादी शख्स हैं और उन्होंने अपने पूरे करियर में इस बात को दिखाया है. ऐसे में जो भी आप वर्तमान में देख रहे हैं, वह ठीक वही है, जिसकी हर शख्स की उनसे उम्मीद थी."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News
Topics mentioned in this article