बिहार में भूराबाल शब्द फिर से चर्चा में है. इसका प्रयोग कभी अगड़ी जातियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि उनके 45 मिनट के भाषण से केवल 45 सेकंड का वीडियो वायरल किया गया है. आनंद मोहन ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घिसे-पिटे नारे ने बिहार को नुकसान ही पहुंचाया है.