'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Shreyas Iyer: इस समय श्रेयस अय्यर को लेकर हाल ऐसा है कि जितने मुंह, उतनी बातें, लेकिन बात में कुछ सच्चाई जरूर है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shreyas Iyer Ruled Out: अय्यर को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है
नई दिल्ली:

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में प्रदर्शन के लिए आलोचना झेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक मुसीबत ने पीछा छोड़ा नहीं था कि चोट ने बाकी दिग्गजों की तरह उन पर भी वार किया! खबरों की मानें, तो भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफऱ बाकी बचे सीरीज के तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. और जैसे ही अय्यर (Shreyas is ruled out) की यह खबर वायरल हुई, तो वैसे ही देखते-देखते यह खबर तूफान की तरह वायरल हो गई. फैंस ने इस तरह को अपने-अपने ही अंदाज में लिया है. कोई कुछ लिख रहा है, तो कोई कुछ, लेकिन कहते यह भी हैं कि बिना आगे के धुआं नहीं उठता.

यह भी पढ़ें:

Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़

U-19 World Cup: इस बड़ी गलती से पाकिस्तान जूनियर टीम ने फाइनल में जगह गंवा दी, वर्ना भारत से होती खिताबी टक्कर

Advertisement

Advertisement

दरअसल चर्चा ऐसी हो रही है फैंस के बीच की सेलेक्टरों ने अय्यर को ड्रॉप कर उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया, लेकिन अय्यर ने इशान किशन के नक्शे-कदम पर चलते हुए खुद को अनफिट घोषित कर दिया. इन फैंस का यह कहना है कि मसला अब इगो का हो चला है. वहीं प्रशंसक ऐसी भी बातें कर रहे हैं कि इन क्रिकेटरों को "चोटिल' कराकर इन्हें आईपीएल के लिए ब्रेक दिया जा रहा है क्योंकि लगातार खेलने से इन्हें आराम नही मिल पाएगा. कुल मिलाकर मामला जितने मुंह, उतनी बातें जैसा है. आप आप कमेंट पढ़िए और खुद ही तय कीजिए .

Advertisement

ऐसी बातें साफ-साफ हो रही हैं

Advertisement

सब को समझ में आता है भाई

हौसला बढ़ाने वाले फैंस भी हैं

टीम से बाहर होने के बाद अय्यर को समर्थन भी खासा मिल रहा

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 6 महीने पहले गठबंधन करने वाले कांग्रेस और आप में क्यों छिड़ी जंग | Khabron Ki Khabar