'यह ठीक गर्लफ्रेंड से ब्रेक-अप से दिल टूटने जैसा', फाफ डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारत के चैलेंज पर डाली रोशनी

जब टीम इंडिया जल्द ही दक्षिण अफ्रीकी दौरा शुरू करने जा रही है, तो फाफ डु प्लेसी ने भारतीय टीम की चुनौतियों के बारे में बताया है

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी का माना है कि पिछले दिनों World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेटरों का अभी भी दिल टूटा हुआ है. यह ठीक ऐसी स्थिति है जैसे किसी का अपनी "गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेक-अप' होता है. फाफ की बात एकदम सही है क्योंकि भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी जंग में जब छह विकेट से हार मिली, तो खिलाड़ियों सहित करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया था. और इसमें दो राय नहीं कि टीम के खिलाड़ियों को इससे उबरने में खासा समय लगेगा.  उपविजेता टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इन दिनों आराम कर रहे हैं और इन्होंने खुद को दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी अलग रखा है. NDTV के साथ खास बातचीत में डु प्लेसी ने कहा उन चैलेंजों का खासतौर पर जिक्र किया, जिसका सामना भारतीय खिलाड़ी आगामी दौरे में कर सकते हैं. 

जानें क्या गंभीर कमेंट किया श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने

देखिए कैसे श्रीसंत ने हमला बोला गौतम गंभीर पर

शुरू होने जा रहे दौरे के बारे में फाफ ने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है. मुझे ऐसे ही हालात से गुजरने का अनुभव है, जब हम 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इस तरह के हालात से गुजरे थे. उन्होंने कहा कि बड़ा सिरदर्द यह है कि आपको इस जैसे हालात से निपटने के लिए कुछ समय की जरुरत होती है. और यहा कुछ हद तक गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेक-अप होने जा जैसा है. विश्व कप में भारत की यात्रा बहुत ही शानदार थी. जिस तरह की क्रिकेट खेलते हुए वे फाइनल में पहुंचे, वह अविश्वसनीय था. और उसके खिलाड़ी भी टूटा हुआ दिल जैसा महसूस कर रहे होंगे.  निश्चित तौर पर उन्हें इससे उबरने के लिए खासा समय लगेगा. 

युवा भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में फैफ ने कहा कि आपकी पहली सीरीज ऐसा महसूस कराती है कि आप मझधार में हो. भारतीय टीम में कई शानदार और अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे भरोसा है कि ये युवाओं का अच्छे तरीके से प्रबंधन करेंगे. इससे पहले डु प्लेसी ने साल 2024 टी20 विश्व कप में वापसी का इशारा दिया था. डु प्लेसी आखिरी बार दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे और तब से वह दुनिया भर में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए टी20 लीग खेल रहे हैं. डु प्लेसी को 2023 नीलामी में आरसीबी ने खरीदा था और तभी से वह असाधारण रूप से सफल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ अपनी योजना को लेकर डु प्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं. हम पिछले कुछ सालों से इस बारे में बात कर रहे हैं. यहां केवल अगले साल टी20 विश्व कप को लेकर संतुलन बनाने की बात है. निश्चित रूप से हमने नए कोच के साथ इस बारे में बात की है. 
 . 
 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Sonam Wangchuck को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Leh-Ladakh Protest