"यह क्रिकेट के लिए अच्छा हुआ कि वो हार गए..." पाकिस्तानी दिग्गज ने भारत की विश्व कप में हार पर दिया बड़ा बयान

Abdul Razzaq big statement: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा था कि 'मेन इन ब्लू' हार गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Abdul Razzaq big statement: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा

Abdul Razzaq on Team India Lost In World Cup Final: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया था. वहीं अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा था कि 'मेन इन ब्लू' हार गया.

अब्दुल रज्जाक ने भारत को मिली हार पर कहा है कि रोहित शर्मा की टीम अति-आत्मविश्वास में थी और अगर मेजबान देश प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतता तो यह खेल के लिए एक दुखद क्षण होता. इसके अलावा उन्होंने फाइनल मैच के लिए बनाई गई पिच को भी खराब बताया. 'हसना मना है' नामक एक पाकिस्तानी टीवी शो में बोलते हुए अब्दुल रज्जाक ने कहा,"भारतीय अति-आत्मविश्वास में थे. क्रिकेट जीत गया और भारत हार गया. अगर भारत विश्व कप जीतता, तो यह खेल के लिए बहुत दुखद क्षण होता. उन्होंने अपने फायदे के लिए परिस्थितियों का इस्तेमाल किया और मैंने किसी भी आईसीसी फाइनल के लिए इतनी खराब पिच कभी नहीं देखी. यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि भारत हार गया."

Advertisement

अब्दुल रज्जाक ने दावा किया कि भारत ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर विराट कोहली फाइनल मुकाबले में शतक जड़ते तो टीम इंडिया यह मैच जीत जाती. रज्जाक ने आगे कहा,"अगर भारत जीत जाता तो हमें बहुत बुरा लगता, क्योंकि वे परिस्थितियों का फायदा उठा रहे थे, एक सेमीफाइनल में उन्होंने 400 रन बनाए, दूसरी टीम ने 350 रन बनाए. दूसरे सेमीफाइनल में 220-230 रन बने. फिर फाइनल में 240 रन बने. इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है (परिस्थितियों के साथ). पिचें और माहौल निष्पक्ष होना चाहिए. निष्पक्ष पिचें और निष्पक्ष माहौल होना चाहिए, दोनों टीमों में संतुलन होना चाहिए. अगर कोहली (विराट) 100 रन बनाते तो भारत विश्व कप जीत जाता."

Advertisement

बात अगर फाइनल मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. इसके बाद भारत ने केएल राहुल (66) और विराट कोहली (54) के अर्द्धशतकों के दम पर 240 रन बनाए. भारत से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) की पारियों के दम पर 6 विकेट रहते मैच अपने नाम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हमने काफी अच्छा प्रदर्शन..." भारत के खिलाफ मिली हार से मायूस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच के बाद कही ये बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, वायरल हो रही तस्वीरें, जानिए कौन है दुल्हनिया

Featured Video Of The Day
Donald Trump Latest News: क्यों छात्रों के पीछे पड़े Donald Trump? | America | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article