'यह टीम के लिए एकदम साफ संदेश है और...', ऐतिहासिक जीत के बाद बुमराह ने कही बड़ी बात

IND vs SA 2nd Test: पुरस्कार वितरण के दौरान बुमराह ने कहा कि हमेशा ही न्यूलैंड्स मैदान की मेरे दिल में खास जगह रहेगी. मेरा करियर यहीं से शुरू हुआ और यहां हमेशा ही मेरी सुनहरी यादें रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
नई दिल्ली:

वीरवार को केपटाउन में टीम रोहित की मेजबान दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) पर 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत के बात फैंस के बीच प्लेयर ऑफ द सीरीज चुन गए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुन गया. और आखिर चुना भी क्यों न जाए. न केवल बुमराह ने केपटाउन टेस्ट (capetown Test) की दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत को कहीं आसान बनाया, बल्कि यह भारतीय पेसर 2 टेस्ट की तीन पारियों में 12 विकेट चटकाकर दोनों टीमों में सबे कामयाब बॉलर रही. और यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.  Detail Match Report

यह भी पढ़ें:  कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

SA vs IND 2nd Test: बुमराह ने 'छक्के' से किए कई शिकार, केपटाउन में बना दिए ये 4 बड़े रिकॉर्ड

पुरस्कार वितरण के दौरान बुमराह ने कहा कि हमेशा ही न्यूलैंड्स मैदान की मेरे दिल में खास जगह रहेगी. मेरा करियर यहीं से शुरू हुआ और यहां हमेशा ही मेरी सुनहरी यादें रही हैं. जिस तरह मैच के दूसरे दिन मैंने प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं.  उन्होंने कहा कि मेरा करियर साल 2018 में शुरू हुआ था. हमारा गेंदबाजी विभाग अनुभवी था. हम यहां पर असर छोड़ना चाहते थे. 

पेसर ने कहा कि भारत में स्पिनर बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं. इस समय हमारी टीम बदलाव से गुजर रही है. इन सालों में कई गेंदबाज बदले गए हैं. और यह टीम के लिए साफ संदेश है कि संघर्ष करते रहो. बुमराह ने कहगा कि हम यहां आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे. हम बहुत खुश हैं कि कम यहां जीत  दर्ज करने में सफल रहे. हालांकि, मैंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि मैच इतना तेज चलेगा और इतनी जल्द ही खत्म हो जाएगा. हम यहां पहले बल्लेबाजी भी करना चाहते थे. बहरहाल, टेस्ट क्रिकेट आपको हैरान करती है. यह बहुत ही बेहतरीन सीरीज रही. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: जनवरी से चल रही थी प्लानिंग, 200 से ज्यादा IED बनाने की थी योजना | Breaking News
Topics mentioned in this article