"अगर आप उसे नहीं खिलाते, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा", भज्जी ने लिया 2023 विश्व कप के लिए भारतीय बल्लेबाज का नाम

World Cup 2023: भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी के बारे में भी कहा कि उनके लिए यह खिलाड़ी मौरिस ग्रीन होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप कंगारू टीम की बात करते हैं, तो मैं ग्रीन का नाम लूंगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

टीम इंडिया इस साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 में अपने अभियान का आगाज पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी. टूर्नामेंट का आयोजन देश के 10 मैदानों पर किया जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.  अब जैसे ही समय अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, तो विशेषज्ञों के अलग-अलग बयान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  भारत का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. रोहित शर्मा साल 2019 संस्करण में रोहित विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब रोहित ने नौ मैचों में 648 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक भी शामिल थे. 

भज्जी ने स्टार-स्पोर्ट्स में कहा कि होने जा रहे विश्व कप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाजी देखने लायक होगी. उन्होंने कहा कि अगर भारत की बात की जाए, तो हमारी ओपनिंग जोड़ी बहुत ही अहम है और बहुत कुछ रोहित शर्मा पर निर्भर करेगा. उम्मीद करता हूं कि शुभमन गिल टीम का हिस्सा होंगे. अगर आप उन्हें नहीं खिलाते, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. 

पूर्व ऑफी ने कहा कि मैं सोचता हूं कि शुभमन गिल खासे अहम होने जा रहे हैं. भारतीय परिस्थितियों में वह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करता है. और अगर गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा आईपीएल जैसा ही जलवा बिखेर सके, तो यह भारत के लिए शानदार बात होगी. आईपीएल में जडेजा ने बीस विकेट चटकाए थे. खेले 16 मैचों में जडेजा का इकॉनमी रन-रेट 7.56 का रहा. 

Advertisement

भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी के बारे में भी कहा कि उनके लिए यह खिलाड़ी मौरिस ग्रीन होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप कंगारू टीम की बात करते हैं, तो मैं ग्रीन का नाम लूंगा. वह बहुत ज्यादा खतरनाक है.  वह बैटिंग ही शानदार नहीं करता, बल्कि ग्रीन बॉलिंग और फील्डिंग में भी अविश्वसनीय योगदान देता है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WC 2023 Qualifier: स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर से बाहर

* T20 Blast: शाहीन अफरीदी का गदर, एक ही ओवर में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Congress के लिए AAP कितनी बड़ी चुनौती? Sandeep Dikshit ने बताया