"बेहतर होता कि हम रवींद्र को...", जडेजा के पिता ने कह दी बहुत बड़ी बात, फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

Ravindra Jadeja:  रवींद्र जडेजा के पिता ने जो बात कही है, वह एक समाज के वर्ग को तो जरूर प्रभावित करेगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeka: रवींद्र जडेजा, पत्नी रिवाबा और उनके पिता अनिरुद्ध जडेजा
नई दिल्ली:

Ind vs Eng: जब भारतीय समाज में इस तरह की घटना होती है, तो समाज भी उसे अपने हिसाब से ही लेता है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) के पिता का बेटे और बहुत को एक अग्रणी अखबार को लेकर दिया गया इंटरव्यू घर-घर और सोशल मीडया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें जो बातें  अनिरुद्ध सिंह जडेजा (Jadea's father) ने जड्डू और उनकी पत्नी रिवाबा (Rivaba) को लेकर कही हैं, वह हैरान कर देने वाली है, लेकिन सबसे बड़ी बात जो उन्होंने कही है, उसकी गूंज भारतीय समाज पर जाएगी ही जाएगी. अनिरुद्ध जडेजा ने कहा है, "बेहतर होता कि जडेजा को क्रिकेटर नहीं ही बनाते." रवींद्र जडेजा ने भले ही अपना पक्ष रख दिया है, लेकिन उनके पिता का वायरल वीडयो साफ-साफ बोल रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया भी अब इस घटना पर रिएक्ट कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

"बेहतर होता कि हम रवींद्र को...", जडेजा के पिता ने कह दी बहुत बड़ी बात, फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

Advertisement

ये भाई साहब भी दार्शनिक हो गए

अब इसके बाद यह सब तो झेलना ही पड़ेगा

Advertisement

इनका अलग ही सुर लग रहा है

Advertisement

मीम्स भी बन रहे हैं 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh में पहली बार Online Bribery, रंगे हाथों पकड़ा गया Accountant | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article