‘..और इससे बचा जा सकता था’, Dhawan की जगह Rahul को कप्तान बनाए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बड़ी बात

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर वाइट बॉल सीरीज खेली थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने कैरेबियाई टीम को 3-0 से हराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shikhar Dhawan
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान के रूप में बदलने से बचते. भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरु होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (India Zimbabwe ODI Series) खेलना है. इस दौरे के लिए जब भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया गया था, तब धवन को कप्तान बनाया गया था और केएल राहुल (KL Rahul) का नाम लिस्ट में नहीं था. हालांकि सप्ताह की शुरुआत में केएल राहुल फिट घोषित कर दिए गए और इस दौरे में उन्होंने कप्तान नियुक्त कर दिया गया, जबकि शिखर धवन टीम के उप कप्तान बनाए गए.

दौरे पर धवन की जगह राहुल को कप्तान बनाए जाने पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "अगर यह मेरे हाथ में होता, तो मैं इससे बचता."

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल (Aakash Copra YouTube) पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, "वह (राहुल) मूल रूप से जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम में नहीं था, मैं समझता हूं कि वह (धवन) एशिया कप के लिए उप-कप्तान है लेकिन एक और सच्चाई है कि वर्तमान में टीम में 8-10 कप्तान हैं. ऋषभ पंत कप्तान हैं, हार्दिक पांड्या कप्तान हैं, मुझे नहीं लगता कि सूर्यकुमार कप्तानी से दूर हैं. रोहित शर्मा कप्तान हैं, विराट कोहली पहले कप्तान रहे हैं. यह महत्वपूर्ण नहीं था, इस बात को टाला जा सकता था."

धवन से मिले 'बॉलीवुड के धवन', मिलकर बुझाई पहेलियां, भारतीय क्रिकेटरों से मिलकर 'बच्चे' बने एक्टर

VIDEOS: इस तरह मनाया गया Satwiksairaj Rankireddy का जन्मदिन, जश्न के दौरान शर्मा गए B'day Boy 

जिम्बाब्वे के लिए निकली Team India, लेकिन फैंस के बीच इस बात को लेकर नाराजगी, BCCI को बनाया निशाना- Pics

उन्होंने दोहराया, "शिखर धवन सीनियर खिलाड़ी हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह कप्तान हैं? केएल राहुल विशुद्ध रूप से बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कप्तान हैं या नहीं. आप इसे जारी रख सकते थे, अगर आपके पास होता कप्तान के रूप में शिखर धवन की घोषणा की, आप इसे रहने दे सकते थे. मेरी राय में, धवन को कप्तान के रूप में रहना चाहिए था."

भारत का जिम्बाब्वे दौरा

पहला वनडे – 18 अगस्त – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

दूसरा वनडे – 20 अगस्त - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

तीसरा वनडे – 22 अगस्त - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

टीम इंडिया का स्क्वाड : केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण का लिए नोट तो भेजा है लेकिन उसकी मांग कमजोर क्यों है?