Vijay Hazare Trophy: ईशांत शर्मा ने हासिल किया खास मुकाम, 7 साल बाद मिली दिल्ली की कप्तानी, लिस्ट ए में पूरे किए 200 विकेट

Ishant Sharma 200 Wickets in List A Cricket: मंगलवार को विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की कमान ईशांत शर्मा के पास थी. ईशाांत को सात साल बाद कप्तानी मिली थी. और इस मैच में उन्होंने लिस्ट ए में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ishant Sharma: ईशांत शर्मा ने हासिल किया खास मुकाम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ईशांत ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की कप्तानी संभाली.
  • उन्होंने विदर्भ के ओपनर अथर्व तायडे को आउट कर लिस्ट ए में अपने 200 विकेट पूरे किए.
  • ईशांत के कुल 200 लिस्ट ए विकेटों में से 115 वनडे इंटरनेशनल मैचों में आए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vijay Hazare Trophy, Ishant Sharma 200 Wickets in List A Cricket: भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की कमान संभालते नजर आए. ईशाांत को सात साल बाद दिल्ली की कमान मिली थी और इस मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. ईशांत ने लिस्ट ए में अपने 200 विकेट पूरे किए. ईशांत ने यह उपलब्धि विदर्भ के ओपनर अथर्व तायडे को 25वें ओवर में आउट कर पूरी की. यह विकेट बेहद अहम साबित हुआ क्योंकि तायडे ने 72 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली थी और ध्रुव शॉरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की थी. 

ईशांत के 200 लिस्ट ए विकेटों में से 115 वनडे इंटरनेशनल में आए हैं. उन्होंने 2007 में वनडे डेब्यू किया था और लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. हालांकि 2016 के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में नहीं खेला. हालांकि, ईशांत घरेलू क्रिकेट में लगातार सक्रिय रहे हैं और दिल्ली के लिए नियमित रूप से खेलते रहे हैं. 

इस सीजन में वे दिल्ली के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सात मैचों में 9 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 3.69 रही है. उनके अनुभव ने दिल्ली को विजय हज़ारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

ईशांत को कप्तानी क्यों मिली?

ईशांत को कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में सौंपी गई, जिन्होंने ग्रुप स्टेज में टीम की अगुवाई की थी. पंत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि, चोटिल होने के चलते वह सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.

वहीं दिल्ली ने ऐसे में आयुष बदोनी को कमान सौंपी. लेकिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया का कॉलअप मिला.  ऐसे में ईशांत को कमान सौंपी गई. 

ईशांत के अहम विकेट के बावजूद विदर्भ 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहा. यश राठौड़ ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए डेथ ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की और 66 गेंदों पर 80 रन बनाए. दिल्ली के लिए नवदीप सैनी और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट लिया, जबकि नितीश राणा ने अपनी पार्ट-टाइम स्पिन से दो अहम विकेट झटके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2rd ODI: विराट कोहली खास कारनामे से 63 रन दूर, टूट जाएगा रिकी पोंटिंग का यह मेगा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: ICC की दो-टूक, बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे T20 वर्ल्ड कप के मैच- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
UP News: Gorakhpur Mahotsav में CM Yogi का माफिया पर तीखा हमला | Top News | Latest News
Topics mentioned in this article