अभिषेक, रोहित, सूर्या, राहुल नहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ इस रिकॉर्ड के लिए देशवासी ईशान किशन को रखेंगे याद

ईशान किशन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक 21 गेंदों में लगाया है
  • उन्होंने रायपुर में 32 गेंदों में 76 रन बनाए जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल थे
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था जिन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इतिहास रच दिया है. वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह विशेष उपलब्धि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के नाम दर्ज थी. जिन्होंने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. मगर आज (23 जनवरी 2026) रायपुर में केवल 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड ईशान किशन ने अपने नाम कर लिया है. अब वह भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 

21 गेंद - ईशान किशन - रायपुर - 2026
22 गेंद - अभिषेक शर्मा - नागपुर - 2026
23 गेंद - केएल राहुल - ऑकलैंड - 2020
23 गेंद - रोहित शर्मा - हैमिल्टन - 2020
23 गेंद - सूर्यकुमार यादव - रायपुर - 2026

रायपुर में खूब चला किशन का बल्ला 

रायपुर में ईशान किशन एक अलग ही अंदाज में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने पहले 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 237.50 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और चार खूबसूरत छक्के देखने के मिले. सोढ़ी के गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए. 

ईशान किशन का T20I क्रिकेट करियर 

ईशान किशन ने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 33 पारियों में 25.13 की औसत से 804 रन निकले हैं. किशन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छह अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- 'मैं उनसे गुस्सा था...', ईशान किशन की बल्लेबाजी से क्यों नाराज हुए सूर्यकुमार यादव? मैच के बाद खुद दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Ujjain Violence: उज्जैन को किसने सुलगाया? 24 घंटे में 2-2 बार झड़प
Topics mentioned in this article