क्या ऋषभ पंत भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, ये चौथी पारी के आंकड़े हैरान करने वाले

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने तीसरी पारी में पिछली पांच पारियों में लगातार अर्द्धशतक जड़ा, लेकिन उनकी चौथी पारी के आंकडे़े और भी हैरान करने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत अनलकी रहे कि बस एक रन से शतक से चूक गए
नई दिल्ली:

Rishabh Pant's super stats:  ऋषभ पंत भले ही एक्सीडेंट के कारण काफी समय शीर्ष स्तरीय क्रिकेट से दूर रहे हों, लेकिन चोट से उबरकर वापसी करने के बाद तो वह और भी ज्यादा परिपक्व और बेखौफ दिख रहे हैं. अंतर यह है कि अब अब वह अटपटे शॉट खेलकर आउट होते नहीं दिखते. शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs Nz) में विपरीत हालात में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कीवियों पर जोरदार पलटवार किया. बस यही कमी रह गई कि लेफ्टी बल्लेबाज एक रन से शतक से चूक गए. पंत की यह 99 रन की पारी टेस्ट की तीसरी पारी में आई. जब बात तीसरी पारी में बैटिंग की आती है, तो ऋषभ पंत ने पिछली पांच पारियों में 100*, 50, 57, 109, 99 का स्कोर किया है. तमाम पंडित पंत की तीसरी पारी में बैटिंग की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन सबसे दबाव के समय यानी चौथी और आखिरी पारी में ऋषभ पंत के आंकड़े उनके बारे में बताने के लिए काफी हैं कि वह कितने बड़े चैंपियन खिलाड़ी हैं. चौथी पारी में उनकी बैटिंग के आंकड़े तो और भी बहुत हैरान करने वाले हैं. हालाकिं, यह जरूर है कि अभी इसका सैंपल साइज कुछ कम है.

यह भी पढ़ें:  "इस भारी बैग" के बूते निकला सरफराज का पहला टेस्ट शतक", पिता नौशाद ने कह दी बड़ी बात, युवाओं को बड़ी सीख

तीसरी पारी में ऋषभ पंत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने यानी तीसरी पारी में बैटिंग के दौरान पिछली 5 पारियों में शानदार स्कोर के साथ ही अगर बेंगलुरु के 99 रन को छोड़ दें, तो इससे पहले तक पंत ने तीसरी पारी में 20 टेस्ट की 18 पारियों में 39.35 के औसत के साथ 669 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं, लेकिन चौथी पारी में पंत के आंकड़े आंख खोल देने वाले हैं

Advertisement

चौथी पारी में तूफानी आंकड़े है पंत के

किसी भी टेस्ट की चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा दबाव बल्लेबाज विशेष पर होता है क्योंकि या तो टीम जीत के लिए खेल रही होती है, या उसे मैच बचाना होता है. लेकिन पंत के  रिकॉर्ड ऐसे हैं कि कोई भारतीय विकेटकीपर उनके आस-पास नहीं ठहरता. चौथी पारी की बात करें, तो पंत ने 12 टेस्ट की 8 पारियों में 62 के औसत से 72 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्द्धशतक बनाया है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jharkhand BJP Candidate List: 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं | Assembly Election 2024 | Election 2024