क्या अब नहीं रहा पहले जैसा जज़्बा, नहीं हो रही द्विपक्षीय सीरीज़ तो एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज़ नहीं होती तो खिलाड़ियों में झगड़ा भी नहीं होता लेकिन दोनों ही देशों की क्रिकेट टीमें जब भी मैदान पर आमने सामने होती हैं तो इस मुकाबले का रोमांच और फैंस की भावनाएं अलग ही स्तर पर होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
IND vs PAK In Asia Cup
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक हालातों के कारण दोनों ही देशों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही हैं और माहौल भी सरहद के उस पार और इस पार दोस्ती वाला नहीं रहा है. फिर भी एक चीज़ ऐसी है जो दोनों देशों को साथ ले ही आती है और वो है क्रिकेट. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी मैदान पर आमने सामने होती हैं तो इस मुकाबले का रोमांच और दोनों ही देशों के फैंस की भावनाएं अलग ही स्तर पर होती हैं. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के मैदान पर टकराव की कहानियां इतिहास में बड़ी संख्या में दर्ज हैं. अब जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ हमें सीरीज़ खेलती हुई ऩज़र नहीं आती है और इन टीमों को हम सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए देखते हैं तो कहा जा सकता है कि खिलाड़ी मैदान पर नहीं भिड़ते तो तकरार भी कम हो गई है. 

जब साथ में खेली होली
इसी बीच इतिहास में एक ऐसा वाकया भी दर्ज है जब दोनों देशों के खिलाड़ी तकरार के बीच होली खेलते हुए भी दिखाई दिए थे. ये बात 80 के दशक की है जब पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था. इस सीरीज़ के दौरान भारत के कप्तान कपिल देव और पाकिस्तान के कप्तान इमरान ख़ान के बीच पूरी सीरीज़ में नकारात्मक रवैया देखने को मिला था. जिसके चलते मीडिया में भी दोनों कप्तानों की काफी आलोचना हुई थी. इसी बीच बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच के दौरान एक अनोखी घटना देखने को मिली जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान ख़ान के अलावा पूरी पाकिस्तानी टीम होली के रंग में रंगी हुई नज़र आई थी. पूरी सीरीज़ तनाव से भरी हुई थी लेकिन होली के चलते एक दिन का रेस्ट सभी को मिला था. चारों तरफ लाल ही लाल रंग नज़र आ रहा था. होटल के स्विमिंग पूल से लेकर कमरों तक हर जगह लाल रंग बिखरा हुआ था. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली थी, साथ में खाना खाया और भांगड़ा भी किया. 
 

कम हुई सीरीज़, कम हुआ झगड़ा
आज इस घटना की ओर आपका ध्यान हमने इसलिए खींचा क्योंकि पहले और अब के समय में काफी बदलाव आ गया है,  नई तकनीकों के चलते अब दोनों देशों के खिलाड़ी भी एक-दूसरे के करीब आ गए हैं. दोनों देशों के बीच सीरीज़ नहीं होती तो खिलाड़ियों में झगड़ा भी नहीं होता. पिछले दिनों हमने देखा कि बाबर ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को शुभकामनाएं दी और विराट ने भी उसका जवाब दिया. हाल ही में ऐसा एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक- दूसरे के गले मिलते हुए और हाथ मिलाते हुए नज़र आए. एक-दूसरे का हाल चाल भी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर पूछते हुए दिखाई देते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को भिड़ंत होने वाली है. 

बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

Asia Cup : इस 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, बने सकते हैं टॉप स्कोरर

VIDEO: एशिया कप और बाकी खबरों से जुड़े VIDEO देखेने के  लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Avneet Kaur Interview: 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी Love in Vietnam, Aamir-Salman से निकले आगे!
Topics mentioned in this article