पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में प्रेस कांफ्रेंस (Rohit Sharma Press Conference) संबोधित किया. यहां पर भारतीय कप्तान ने भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए है. रोहित से प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने भारत के एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे से लेकर पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले की प्लेइंग इलेवन तक हर तरह के सवाल पूछे. बता दें कि पिछली बार दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप 2022 में आमने-सामने हुई थी और उस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
प्रेस कांफ्रेंस की हाइलाइट्स
सवाल 1. रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आप दबाव में हैं?
जवाब : इस पर रोहित ने जवाब दिया कि मैं इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक अच्छी टीम है, और खासकर जिस दिन आप अच्छा खेलेंगे तो आप ज़रूर जीतेंगे.
सवाल 2. क्या साल 2023 में एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी?
जवाब : इस पर रोहित ने जवाब दिया कि मैं इस वक्त टी 20 विश्व कप पर ध्यान दे रहा हूं, मैं एशिया कप 2023 के बारे में नहीं सोच रहा.
सवाल 3. भारत और पाकिस्तान के मैच पर मंडरा रहे बारिश के खतरे को लेकर भी रोहित से सवाल किया गया.
जवाब : भारतीय कप्तान ने कहा कि टॉस यहां पर काफी महत्वपूर्ण रहेगा. मेलबर्न का मौसम बदलता रहता है. आप वास्तव में नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है? हम मैदान पर पूरे 40 ओवर के गेम को ध्यान में रखकर उतरेंगे, लेकिन इससे कम का भी होता है तो हम उसके लिए भी तैयार रहेंगे.
सवाल 4. बतौर कप्तान क्या टी 20 विश्व कप में आपके लिए ये एक बड़ा मैच है?
जवाब: अवसर बदलते रहते हैं. मैंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 में विश्व कप का फाइनल खेला था. मुझे लगता है कि जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं तो वो पल मेरे बहुत बड़ा होता है. चाहे वो 2007 हो या 2022. मुझे पता है कि भारत के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान है.
इसके अलावा रोहित ने बताया कि मैच में चयन के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं.
* "अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार
* वीरेंद्र सहवाग ने T20 विश्व कप के 'टॉप रन-गेटर का बताया नाम, भारत से नहीं ये बल्लेबाज़
* T20 WC : दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज़ आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर