कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा..', डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के इरफान पठान

David Warner:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में एक बार फिर डेविड वॉर्नर ने (David Warner) धीमी बल्लेबाजी, भले ही वॉर्नर ने अर्धशतक जमाया लेकिन आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में ऐसी धीमी बल्लेबाजी करना किसी गलती से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
David Warner पर भड़के इरफान पठान

David Warner:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में एक बार फिर डेविड वॉर्नर ने (David Warner) धीमी बल्लेबाजी, भले ही वॉर्नर ने अर्धशतक जमाया लेकिन आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में ऐसी धीमी बल्लेबाजी करना किसी गलती से कम नहीं है. इऱफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर व़ॉर्नर की बल्लेबाजी पर अपनी निराशा व्यक्त की है. वॉर्नर ने मैच में 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. उन्होंने 108.51 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतकीय पारी खेली. जब मैच में तेजी से रन बनाने का वक्त आया, उस समय वॉर्नर आउट हो गए. वहीं, इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, 'डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट की ओर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा? वह काफी समय से लो स्ट्राइक पर खेल रहे हैं...'

आपको बता दें कि इससे पहले वाले मैच में भी वॉर्नर ने 32 गेंद पर 37 रन की पारी खेली थी जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने वॉर्नर की बल्लेबाजी पर निशाना साधा था और कहा था कि यदि आप तेजी से रन नहीं बना सकते हैं तो आईपीएल खेलने नहीं मत आए. अब भले ही वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में 3 अर्धशतक जमा दिए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कोई खास नहीं है. डेविड वॉर्नर ने 3 मैच में 209 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट  114.84 का है. इस समय वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.   

Advertisement

मैच की बात करें तो पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ की उम्दा गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया जो मेजबान टीम की चार मैच में चौथी हार है. दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने सलामी बल्लेबाज रोहित (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) के अर्धशतक के अलावा इशान किशन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 71 और ललित यादव (41 गेंद में 29 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 173 रन बनाकर तीन मैच में मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. (भाषा के साथ) 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
America ने China पर लगाया 145 प्रतिशत टैरिफ