'मास्टरस्ट्रोक था..', पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली की कप्तानी देखकर दंग रह गए इरफान पठान

Virat Kohli IPL: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ डुप्लेसी की जगह आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) ने की थी. कोहली की कप्तानी में वह मैच आरसीबी 24 रन से जीतने में सफल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोहली की कप्तानी देख दंग रह गए इरफान पठान

Virat Kohli IPL: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ डुप्लेसी की जगह आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) ने की थी. कोहली की कप्तानी में वह मैच आरसीबी 24 रन से जीतने में सफल रहा था. कोहली ने बल्ले से कमाल करते हुए 59 रन की पारी खेली थी तो वहीं डुप्लेसी ने 84 रन बनाए थे. कोहली ने बल्ले से एक ओर जहां 59 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया. कोहली ने मैच में अपनी लिए गए कुछ फैसले ने विरोधी टीम को हैरान भी कर दिया था. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी कोहली की कप्तानी की तारीफ की. इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कोहली की कप्तानी पर बात की. 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा,  'वो टीम में एक अलग ऊर्जा लेकर आए है, ऊर्जा के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता-गेंदबाजी में नियमित रूप से बदलाव करना.  तीसरा ओवर फेंकने के लिए हसरंगा को लाना मास्टरस्ट्रोक था क्योंकि उन्हें पता था कि मैथ्यू को शॉर्ट स्पिन गेंद खेलने में परेशानी होती है.  इसलिए वह स्पिन लेकर आए और मैच को पलट कर रख दिया. 

इसके साथ-साथ इरफान ने कोहली को लेकर आगे कहा, 'जब सिराज ने लिविंगस्टोन को आउट किया, तो उन्होंने दूसरे छोर से  हसरंगा को गेंदबाजी पर लाए, फिर क्षेत्ररक्षण (सिराज द्वारा हरप्रीत सिंह को रन आउट करना).. जब आप इतनी ऊर्जा लाते हैं तो विराधी टीम दबाव में पड़ जाती है.  विराट कोहली मैदान पर जिस तरह से जोश में दिखते हैं ऐसा लगता है कि उन्होंने ही रन आउट किया है. 

Advertisement

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया था. सिराज ने 4 विकेट लिए जिसके कारण पंजाब किंग्स 150 रन ही बना सकी थी. वहीं, आरसीबी ने पहले खेलते हुए 174 रन का स्कोर खड़ा किया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi