इरफान पठान भी हुए कोरोना पॉजिटिव, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम में थे शामिल

दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan pathan) भी कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हो गए हैं. 29 मार्च को इरफान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी. बता दें कि इरफान से पहले यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, और एस बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. ये

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इरफान पठान भी कोरोना पॉजिटिव

दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan pathan) भी कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हो गए हैं. 29 मार्च को इरफान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी. बता दें कि इरफान से पहले यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, और एस बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम की ओर से खेले थे. इन 4 खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी अब चिंता का कारण है. इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं. मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया़ वह अपना टेस्ट करवा लें. सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. आप सभी की सेहत अच्छी रहे.'.

IPL 2021 के लिए टीम के साथ जुड़े ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कोच रिकी पोंटिंग

बता दें कि सबसे पहले सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव आए थे, इसके बाद यूसुफ ने भी खुद के संक्रमित होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके अलावा एस बद्रीनाथ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है. 

श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा का कोहराम, एक ओवर में लगाए 6 छक्के, 13 गेंद पर ठोके 52 रन..

Advertisement

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में  भारतीय लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता.आलराउंडर यूसुफ पठान भारतीय जीत के नायक रहे थे, उन्होंने नाबाद 62 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी लिये. श्रीलंका की टीम फाइनल मैच में 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 167 रन ही बना पायी थी.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी