भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत बनाम आयरलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका!

14.5 ओवर (4 रन) मिसफील्ड और चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| फील्डर हर्शल वहां पर थे जो गेंद को रोक नहीं पाए और चार रन दे बैठे|

14.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का! ओह!! इनसाइड आउट शॉट का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सीधा सीमा रेखा के पार पहुँचाया| कमाल की बल्लेबाज़ी और छह रनों के साथ खोला अपना खाता| बेहतरीन टाइमिंग के साथ छह रन बटोरा|

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

14.1 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! मिड विकेट बाउंड्री पर संजू से हुई चूक और एक बड़ा मौका गंवा दिया| ये काफी महंगा पड़ सकता है भारत को यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया| हवा में फ्लैट गई थी गेंद जहाँ संजू ने अपने दाहिने ओर भागते हुए कैच को लपकना चाहा और चूक कर बैठे| वहीँ से दो रन मिल गए|

13.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया| 14 ओवर के बाद 147/4 आयरलैंड, जीत के लिए 36 गेंद पर 79 रन चाहिए|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

जॉर्ज डॉकरेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सब युजवेंद्र चहल बोल्ड उमरान मलिक| पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट उमरान के खाते में जाता हुआ| 5 रन बनाकर टकर लौटे पवेलियन| आगे डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| गति से चकमा खाए, मिस टाइम हुआ शॉट| फील्डर वहां पर आये चहल जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| इस विकेट की टीम इंडिया को दरकार थी और वो यहाँ पर हासिल भी हो गई| 142/4 आयरलैंड, लक्ष्य से 84 रन दूर|

13.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

13.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट थी लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन असफल रहे| फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

13.3 ओवर (2 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं!! लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! फ्लिक मारना चाहते थे, पैड्स को लगकर पॉइंट की तरफ गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने रन भाग लिया| ये लीजिये, ये एक नो बॉल हो गई|

13.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

13.2 ओवर (1 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

13.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्लिक मारना चाहते थे लेकिन पैड्स को जा लगी बॉल| कोई रन नहीं हो पाया|

12.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

12.5 ओवर (1 रन) इस बार स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और लेग स्टम्प और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|

12.2 ओवर (0 रन) इस बार कट लगाने गए थे लेकिन नीचे रही बॉल| बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|

12.1 ओवर (4 रन) एक बढ़िया कट शॉट लगाया चार रनों के लिए| शरीर के पास गेंद को आने दिया और आँखों के सामने खेला शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| 124/3 आयरलैंड|

11.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! हाफ चांस था लेकिन अक्षर उसे लपक नहीं पाए| गेंद उनके हाथों से लगने के बाद अम्पायर को जा लगी और वहीँ से एक रन का मौका बन गया| आगे की गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया गया था जहाँ बोलर ने अपने फॉलो थ्रू में गेंद को रोका|

11.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन ही मिल सका|

11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

10.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का दोनों रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट को काफी दूरी से मिस कर रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी बॉल| लेग साइड पर खेलने गए और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई|

10.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

10.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर आयरलैंड की टीम को लगता हुआ!!! हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| एंड्रयू बालबर्नी 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाया| गेंद बीच बल्ले को लगकर सीधाडीप पॉइंट बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से रवि बिश्नोई ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| गेंदबाज़ ने मनाया जश्न| भारत ने मुकाबले में की वापसी| 117/3 आयरलैंड|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन शॉट बल्लेबाज़ के द्वारा खेला गया यहाँ पर!!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को स्कूप लगाया गेंद बल्ले पर सही तरह से आई और शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से गई बॉल फाइन लेग बाउंड्री के पार गई सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स|

10.1 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Lucknow में Ansal API के दफ्तर पर IT की Raid, सुशांत गोल्फ सिटी में जांच जारी | Sawaal India Ka