तीन टी200 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अनुभवहीन ऑयरलैंड के हाथों पांच विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी (Pakistan Team) खेमे में हाहाकार मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर बौखला गए हैं, तो वहीं पाक टीम भी रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले कप्तान बाबर आजम इलेवन में बड़ा बदलाव करने को तैयार हैं.
आयरलैंड से मिली हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वकार यूनुस और शोएब अख्तर
शुक्रवार को पाकिस्तान ने पहले टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 182 का अच्छा स्कोर खड़ा किया था. इसमें बाबर, सैम अय्यूब और इफ्तिखार अहमद ने अच्छा-खासा योगदान दिया था. जवाब में ऑयरलैंड ने एंड्रयू बलबिर्नी, हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल के उम्दा प्रयास से मेजबान टीम ने मैच जीतकर सभी को चौंका दिया.
इस हार के बाद पाकिस्तानी प्रबंधन बहुत ही बारीकी से प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है. और जानकारी के मुताबिक पाक प्रबंधन ने माना कि अगर पाकिस्तान टीम हारी, उसमें शादाब खान उम्मीद के हिसाब से योगदान नहीं रहा. यह शादाब का बल्ले और गेंद से बहुत ही असाधारण प्रदर्शन रहा जो पाकिस्तान को भारी पड़ा. शादाब ने चार ओवरों में 54 रन दिए और वह एक भी विकेट नहीं ले सके. और पाक प्रबंधन दूसरे मैच में उन्हें बाहर बैठाने जा रहा है. शादाब की जगह अबरार अहमद को मिल सकती है. हाल ही में खेली गई पीएसएल में अबरार ने 16 विकेट चटकाए थे और वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. चलिए पाकिस्तान की दूसरे टी20 मुकाबले की संभावित इलेवन पर गौर फरमा लें:
बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, अब्बास आफरीदी