Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ने ईरानी ट्रॉफी में किया यह धमाका, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यह स्टार ओपनर हुआ रेस से बाहर

Abhimanyu Easwaran: अगर कुछ सवाल बाकी बचे थे, तो अभिमन्यु ईश्वरन ने उन्हें वीरवार को पूरी तरह खत्म कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वर का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है
लखनऊ:

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया नंवबर में रवाना होगी, लेकिन पिछले कुछ समय से दौरे के लिए तीसरे ओपनर की लड़ाई लगातार चल रही है. हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन ने यूं, तो कड़ा संदेश पहले ही सेलेक्टरों को भेज दिया था कि मुश्किल दौरे में वही तीसरे ओपनर के सबसे प्रबल दावेदार हैं, लेकिन सेलेक्टरों का एक धड़ा इस रेस में ऋतुराज गायकवाड़ को अलग पहलुओं से तरजीह दे रहा था, लेकिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और शेष भारत के बीच खेले जा रहे  ईरानी ट्रॉफी (Irani Cup) मुकाबले के तीसरे दिन अभिमन्यु ईश्वनर (नाबाद 151) ने शानदार जड़कर इस धड़े को भी एक बार को अपने पक्ष में कर लिया है कि रोहित और यशस्वी जायसवाल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में अगर तीसरा ओपनर कोई होगा, तो वह अभिमन्यु ईश्वरन ही होंगे. दरअसल इस शतक के साथ ही ईश्वनरन ने एक बड़ा  धमाका कर दिया है. 

अभिमन्यु का कमाल का कारनामा

अपने 30वें साल में चल रहे अभिमन्यु ईश्वर ने मैसेज दे दिया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिर्फ इस वजह से ही बाहर नहीं रखा जा सकता क्योंकि वह ऋतुराज गायकवाड़ से करीब तीन साल बड़े हैं.बहरहाल, यह पिछले स्तरीय तीन फर्स्ट क्लास मैचों में ईश्वनर का लगातार तीसरा शतक है. इसेस पहले उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भारत बी की कप्तानी करते हुए 157 और फिर इसके बाद भारत "डी" के खिलाफ 116 रन की पारी खेली थी. यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े चयन ट्रॉयल (ईरानी ट्रॉफी) में अभिमन्यु ने नाबाद 151 रन की पारी खेलकर रेस से तमाम प्रतिस्पर्धियों को बाहर कर दिया. 

सौ फर्स्ट क्लास मैचों की ओर लेकिन...

इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि अभिमन्यु करियर का 98वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं, लेकिन इतने सफर के बावजूद उन्हें कभी भारत के लिए खेलने के लिए मौका नहीं मिला. शायद इसकी वजह यह रही कि मुकाबला बड़े दिग्गजों से था.अभिमन्यु ने अभी तक खेले 97 मैचों में 48.44 के औसत, 25 शतक और 29 अर्द्धशतक से 7315 रन बनाए हैं. बहरहाल, देखने की बात यह होगी कि उन्हें कब भारतीय इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: India Pakistan Ceasefire | Indian Army | Defence Budget | Turkey | Azarbaijan