IPL : गुजरात टाइटंस ने जारी किया अपना टीम Logo

लोगो कुछ पंतग के आकार का दिखाई दे रहा है, क्योंकि गुजरात में पतंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है शायद उसी के लिए लोगो में भी पतंग रूपी आकृति का इस्तेमाल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लोगो कुछ पंतग के आकार का दिखाई दे रहा है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) ने रविवार को अपना टीम लोगो जारी किया है. लोगो देखने में काफी शानदार  लग  रहा है.  फैंस को काफी दिनों टीम लोगो का इतंजार था.  लोगो को टीम के मुख्य कोच - आशीष नेहरा, कप्तान - हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज -शुबमन गिल द्वारा लॉन्च किया गया था, जिन्होंने मेटावर्स में द टाइटन्स डगआउट में पहली बार बातचीत के दौरान लॉच किया. 

यह पढ़ें- इस दिग्गज गेंदबाज से मिली आवेश खान को डेब्यू कैप, सेलिब्रेशन के दौरान चहल ने कैमरे पर की मस्ती, देखिए VIDEO

लोगो कुछ पंतग के आकार का दिखाई दे रहा है, क्योंकि गुजरात में पतंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है शायद उसी के लिए लोगो में भी पतंग रूपी आकृति का इस्तेमाल किया गया है. उत्तरायण उत्सव जैसे उत्सवों के साथ गुजरात की सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है, इसलिए लोगो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विरासत को दर्शाता है, जिस आधार पर टीम की नींव बनी है. यह इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में सफलता के 'शिखर' को प्राप्त करने के लिए टीम की महत्वाकांक्षा को दर्शाता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: तीसरे टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, जीता फैन्स का दिल

गुजरात टाइटंस ने इस मेगा-नीलामी में मोहम्मद शमी, जेसन रॉय और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे मार्की खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम चुनी है. टीम में राहुल तेवतिया, विजय शंकर, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा भी शामिल हैं, इनके अलावा हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को इस  टीम ने पहले ही साइन कर लिया था. 

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha