IPL Retention: SRH के सीईओ ने चौंकाया, किया खुलासा, इस कारण राशिद को रिटेन नहीं किया गया

IPL Retention: आईपीएल रिटेंशन प्रकिया में चौंकाने वाली बात ये रही कि दिग्गज राशिद खान (Rashid Khan) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिटेन नहीं किया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस कारण राशिद को रिटेन नहीं किया गया

IPL Retention: आईपीएल रिटेंशन प्रकिया में चौंकाने वाली बात ये रही कि दिग्गज राशिद खान (Rashid Khan) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिटेन नहीं किया. राशिद के टीम में रिटेन नहीं किए जाने के बाद फैन्स हैरान रह गए. रिपोर्ट ये भी आई कि राशिद और हैदराबाद टीम मैनेजमेंट के बीच पैसे को लेकर बात नहीं बनी, जिसके कारण दिग्गज स्पिनर ने ऑक्शन में जाने का फैसला किया. अब  SRH के सीईओ के शम्मी (SunRisers Hyderabad CEO K Shammi) ने राशिद खान को लेकर बयान दिया है. सीईओ के शम्मी ने खुलासा किया कि, राशिद खुद ही मेगा ऑक्शन में जाना चाहते थे. यह उनका फैसला था. सीईओ ने अपने बयान में आगे कहा कि मेगा ऑक्शन में हम एक बार फिर राशिद को अपने टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाएंगे. 

IPL Retention में रोहित से भी पीछे रहे कोहली, तो पूर्व RCB क्रिकेटर का खुलासा, उन्होंने दी यह बड़ी कुर्बानी..

उन्होंने कहा कि यह काफी मुश्किल भरा फैसला था, राशिद का ऐसे टीम से रिलीज होना दिल तोड़ने वाला जरूर है लेकिन यदि प्लेयर अपने मन से ऑक्शन में जाने चाहता है तो हम इसपर कुछ नहीं कर सकते हैं. हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाएंगे और देखते हैं आगे क्या होता है. बता दें कि साल 2017 में हैदराबाद ने पहली बार राशिद को टीम में शामिल किया था. 2017 में हैदराबाद ने 4 करोड़ में टीम में शामिल किया फिर इसके बाद शानदार परफॉर्मेंस के दम पर राशिद के प्राइस में वृद्धि हुई और 2018 में उन्हें 9 करोड़ रूपये दिए गए थे. 

Advertisement

2018 के ऑक्शन में राशिद के लिए पंजाब ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी लेकिन आखिर में हैदराबाद ने (RTM) का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 9 करोड़ रूपये देकर फिर से शामिल कर लिया था. 

Advertisement

भारत के अफ्रीका दौरे पर मंडराए संकट के बादल, CSA अध्यक्ष ने बयां किए खास पहलु

राशिद ने हैदराबाद के लिए 76 मैच खेले हैं जिसमें 93 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनका इकोनॉमी शानदार रहा है. राशिद ने 6.33 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है.  आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) के बाद राशिद ने ट्वीट कर अपनी फ्रेंचाइजी हैदराबाद को धन्यवाद दिया था. राशिद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद, ऑरेंज आर्मी के लिए आप मेरी ताकत के स्तंभ रहे हैं और मैं इस तरह के अद्भुत प्रशंसकों के लिए हमेशा आभारी रहूंगा'

Advertisement

बता दें कि आईपीएल रिटेंशन में हैदराबाद में केन विलियमसन को 14 करोड़ रूपये देखकर रिटेन किया है. वहीं, अब्दुल समद और उमरान मलिक को हैदराबाद ने 4 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है. एसआरएच के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने आईपीएल रिटेंशन को लेकर कहा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल की मेगा नीलामी से पहले निम्नलिखित खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, खिलाड़ी नंबर 1 केन विलियमसन, हमारे कप्तान, प्लेयर नंबर 2 अनकैप्ड अब्दुल समद और प्लेयर नंबर 3 उमरान मलिक भी अनकैप्ड रहे, हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी अगले सीज़न बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे.'

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines of The Day: France-America के दौरे पर PM Modi, AAP की हार के बाद पंजाब में हलचल तेज
Topics mentioned in this article