IPL Retention 2025: शुभमन गिल की दरियादिली ! फ्रेंचाइजी कर सके अहम खिलाड़ियों को रिटेन इसीलिए उठाया बड़ा कदम

IPL 2025 Retention: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है. इससे फ्रेंचाइजी अहम खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill: शुभमन गिल ने दरियादिली दिखाते हुए वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है और 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे. गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की और वह तथा टीम प्रबंधन दोनों टीम के अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं.

फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है.

अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा. गिल को भारतीय क्रिकेट ढांचे में भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाता है. आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,"गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने."

टाइटंस ने 2022 सत्र से पहले गिल को आठ करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. गिल के बड़ी नीलामी से पहले कम वेतन लेने पर राजी होने के बाद राशि फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी होंगे. उनके वेतन पैकेज को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. बड़ी नीलामी से पहले जारी आईपीएल रिटेंशन दिशानिर्देशों के अनुसार पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को 120 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि में से 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, दूसरे को रिटेन करने पर 14 करोड़, तीसरे को रिटेन करने पर 11 करोड़ कटेंगे.

अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीम को प्रत्येक पर चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. अगर कोई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो नीलामी में उसकी धनराशि में से 75 करोड़ रुपये कट जाएंगे. नीलामी के नवंबर के अंतिम हफ्ते में विदेश में होने की संभावना है.

पिछले साल की नीलामी में मिले 100 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार टीम के पास खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे. कोई भी टीम रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड के जरिए मौजूदा टीम में से छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती है जो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND-A vs AUS-A: इंडिया ए के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, जानें कब शुरू होंगे मुकाबले, कहां देख पाएंगे लाइव

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका, इस गेंदबाज ने खत्म की बादशाहत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: Maharashtra-Jharkhand के नतीजों में महिला मतदाताओं की कितनी भूमिका?
Topics mentioned in this article